धार जिले के नवागत कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया
मेरी पहली प्राथमिकता जिले की कानून व्यवस्था और शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर एक को मिले - नवागत कलेक्टर
संजय शर्मा संपादक हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - धार जिले के नवागत कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन ने गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय में पदभार ग्रहण किया इस अवसर पर पूर्व कलेक्टर आलोक कुमार सिंह , अपर कलेक्टर सलोनी सिडाना,एसडीएम भूपेंद्र रावत,डिप्टी कलेक्टर,तहसीलदार सहित स्टॉफ उपस्थित रहा।
नवागत कलेक्टर डॉ पंकज जैन का जन्म 21 जनवरी 1983 को सतना मध्यप्रदेश में हुआ व प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद नई दिल्ली एम्स में डॉक्टर के रूप में सेवाएं दी इसके बाद मेडिकल फील्ड का स्थापित कैरियर को छोड़कर श्री जैन वर्ष 2012 में भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चुने गए। पूर्व कटनी और विदिशा बतौर कलेक्टर रहे ।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए नवागत कलेक्टर पंकज जैन ने बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता जिले की कानून व्यवस्था और शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर एक को मिले और जिले में बेहतर विकास के लिए हर संभव प्रयास करू। अंत में आलोक कुमार सिंह ने नवागत कलेक्टर का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत कर बधाई दी।
No comments:
Post a Comment