HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 8 September 2021

आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक रखी गई

 आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक रखी गई

 
संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

          राजोद -  ( सतीश कुमार राठौर )  थाना प्रभारी बी .एस.वसुनिया द्वारा शाशन के आदेश अनुसार आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक रखी गई । जिसमें ज़िलाधीश महोदय के आदेश का वाचन थाना प्रभारी  वसुनिया ने करते हुए जानकारी दी । आदेश अनुसार कोविड-19  की तीसरी लहर का अंदेशा अभी भी बना हुआ है इसलिए गणेश उत्सव व नवरात्री पंडालो में ज्यादा भीड़ न करे मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करे । किसी भी धार्मिक आयोजन में  भीड़ न करे जुलुश न निकाले कोविड-19 का पालन करें और सभी गणेश उत्सव समिति व नवरात्रि समिति द्वारा पीओपी निर्मित मूर्ति प्रतिबंधित है उसको न लावे । मिट्टि से निर्मित मूर्ति ही लावे औऱ उसी की पूजा करे । पीओपी की मूर्ती विसर्जन से नदी व तालाबों का पानी दूषित होता है इसलिए कोई भी किसी पंडाल में पीओपो की मूर्ति न लावे व पीओपी मूर्ति बेचने वालों पर भी प्रतिबंधात्मक करवाई की जावेगी धारा 188 में करवाई की जावेगी।


             ये रहे मौजूद ~ थाना प्रभारी bs वसुनिया  नायब तहसीलदार रवि जी शर्मा, mpeb सुपर वाइजर शाक्य , मंड़ल अध्यक्ष दीपक फेमस, जनपद प्रतिनिधि हीरालाल मदारिया,उपसरपंच बगदीराम बंबोरिया, ओम बना, मन्नालाल पुरोहित, कन्हैयालाल पटेल , मायाराम बच्चन ,दिनेश पोपण्डिया ,राहुल धाकड़,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोहरलाल रजक,मुस्लिम समाज सदर बाबू खान,अजीज एवं पत्रकार साथी उपस्थिति रहे ।


No comments:

Post a Comment