इको फ्रेंडली गणपति कार्यशाला संपन्न
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - लायंस क्लब धार मेन के द्वारा औरा फिटनेस सेंटर हैप्पी विला धार पर इको फ्रेंडली गणपति कार्यशाला रखी गई जिसमें नेहा मकवाना द्वारा पर्यावरण के लिए क्यों मिट्टी के गणपति बनाना चाहिए इस पर पूरी जानकारी दी और मिट्टी के गणपति सभी को कैसे बनाना चाहिए यह भी बताया ।
प्रारंभ में लायंस क्लब धार मेन के अध्यक्ष लायन ओमप्रकाश सोलंकी ने नेहा मकवाना का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया कार्यशाला में zon चेयर पर्सन लायन प्रणय तिवारी डिस्ट्रिक्ट पी आर ओ लायन चैतन्य त्रिपाठी लायंस क्लब धार मेन की कोषाध्यक्ष श्रीमती विजय रानी सोलंकी सचिव सचिन पाटीदार कुणाल मकवाना दिनेश जैन मुकेश वर्मा शिखा धोखा अनिल वर्मा सचिन शर्मा आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment