HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday, 7 September 2021

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन

 राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

              धार -  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुसार मिट्टी जनित संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन वर्ष में एक बार किया जाता है। जिसमें समस्त विद्यालयों एवं आंगनवाडी केन्द्रों में एवं उपरांत घर-घर जाकर 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों एवं समस्त किशोर एवं किशोरी बालिकाओं को कृमिनाशक गोली एल्बेंडाजोल का सेवन कराया जाता है। इसी परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के सभागृह में अंतरविभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ जिले के जिला शिक्षा विभाग, एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे ।

             बैठक में विभाग की ओर संभागीय सलाकार के द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देकर कार्यक्रम के सफल बनाएं जाने का अनुरोध किया गया और बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों को बनाएं रखते हुए स्वास्थ्य कर्मी, कृमिनाशक दवाइयां एल्बेंडाजोल सभी बच्चों को स्कूलों, आंनगवाडी केन्द्रों एवं उपरांत उनके घर-घर जाकर पिलायेेगें। यह कार्यक्रम जिले में 13 सितम्बर से 23 सितम्बर तक चलाया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के लिए क्षैत्रीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग की अपेक्षा रहेगी। 

          मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जितेन्द्र चौधरी ने बताया कि सभी विभागीय अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से आयोजन को सफल बनाए जाने के लिए आईईसी गतिविधियां सम्पन्न कराई जावेगी, जिसके माध्यम से समुदाय में जागरूकता लाई जा सके। जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा कोविड-19 का कोविड टीकाकरण के लक्ष्य एवं पूर्ति की विकासखंड वार समीक्षा की गयी। जिन विकासखंडों में अपेक्षित लक्ष्य प्राप्त नहीं किया है, वे जल्द ही अपना लक्ष्य पूर्ण करें। 



No comments:

Post a Comment