कोरोना संक्रमण काल में आम जनमानस की सेवार्थ में सेवा प्रदान करने वाले योद्धाओं का 25 सितम्बर को सम्मान समारोह
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
बदनावर- कोरोना संक्रमण काल में आम जनमानस की सेवार्थ में सेवा प्रदान करने वाले योद्धाओं का सम्मान समारोह आगामी 25 सितम्बर शनिवार को दोपहर 1 बजे चन्द्रलीला पैलेस बदनावर में तहसील पत्रकार संघ बदनावर द्वारा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री म.प्र. शासन भोपाल राजवर्धन सिंह दत्तीगाँव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा।
अध्यक्षता अध्यक्ष प्रेस क्लब इन्दौर अरविन्द तिवारी, विशेष अतिथि अध्यक्ष जिला पत्रकार संघ धार पं. छोटू शास्त्री, सचिव वूमंस प्रेस क्लब म.प्र. सुश्री ऋतु साहु उपस्थित रहेंगे।
उक्त जानकारी अध्यक्ष तहसील पत्रकार संघ बदनावर गोवर्धन सिंह डोडिया ने देते हुए बताया कि कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में कोरोना काल में सेवा प्रदान करने वाली विभिन्न संस्थाएँ, मीडियाकर्मी, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, राजस्व सहित अनेक कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जायेगा। समारोह में तहसील व आसपास क्षेत्र के मीडियाकर्मी, जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन शामिल होंगे।
No comments:
Post a Comment