विधिक सेवा की विभिन्न योजनाओं की जानकारी हेतु लगाए गए बेनर पोस्टर
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार- मुख्य न्यायाधीश मप्र उच्च न्यायालय न्यायमूर्ती मोहम्मद रफीक एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ती प्रकाश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यक्रम अनुसार मुख्य डाकघर धार में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष अखिलेश जोशी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा सचिव एस विनीता एवं समस्त न्यायाधीशगण, डाक विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण तथा मीडिया की उपस्थिति में नालसा की विभिन्न योजनाओं एवं उन योजनाओं का लाभ लेने हेतु उपलब्ध मोबाईल ऐप की जानकारी देते हुए तत्संबंधी बेनर-पोस्टर लगाए गए।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं भारतीय डाक एवं दूरसंचार सेवा विभाग के समन्वय से विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं का प्रचार-प्रसार बृहद स्तर पर किया जाना है ताकि जरूरतमद एवं जनसमान्य तक प्राधिकरण की कल्याणाकरी योजनाओं की जानकारी पहुॅचे। जिसका लक्ष्य एक मात्र यह है कि कोई भी व्यक्ति निर्धानता, निःशक्तता, निरक्षरता, अज्ञानता निर्याेग्यता के कारण अपने न्याय प्राप्त करने के अधिकारों से वंचित न होने पाए। प्राधिकरण की कल्याणकारी योजनाओं जैसे पाक्सो एक्ट 2012 निःशुल्क विधिक सहायता योजना, पीडित प्रतिकर योजना 2015 पुलिस थाने में आपके अधिकार एवं विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रेम्पलेट डाकघर विभाग कर्मचारी को वितरित किये जाने हेतु सौंपे गये।
साथ ही डाकघर के अधिकारी एवं कर्मचारियों मोबाईल एप की जानकारी देते हुए बताया गया कि एप के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता पीडित प्रतिकर, एव मध्यस्थता योजना आदि से संबंधित आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत कर इसका लाभ प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम का उद्देश्य यह रहा कि अधिक से अधिक लोगों तक न्याय पहुँच सके और उनके लिए न्याय सस्ता और सुलभ हो। देश के पोस्ट ऑफिस के विशाल नेटवर्क के सहयोग से अधिक से अधिक जनों में जानकारी पहुँचाए जाने का यह अनूठा प्रयास है। कार्यक्रम के पूर्व उद्घाटन राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर से ऑनलाईन बेबिनॉर के माध्यम से किया गया। ज्ञातव्यः होवे कि संपूर्ण प्रदेश में आज इसी आशय का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
No comments:
Post a Comment