HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday, 28 September 2021

एक-एक आवेदकों के पास पहुॅचे कलेक्टर डॉ. पंकज जैन

 एक-एक आवेदकों के पास पहुॅचे कलेक्टर डॉ. पंकज जैन

जनसुनवाई में आए कुल 164 आवेदन

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल 

             धार  - विभागीय अधिकारी आवेदक की मूल समस्या को समझे। जनसुनवाई में आने वाले दिव्यांग व्यक्ति को पेंशन, आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के साथ स्वरोजगार का अवसर भी दिलाया जाए। जिससे दिव्यांग को स्वरोजगार से आय भी मिल सके। सभी विभाग टीएल में मार्क की गई शिकायतों का इस हफ्ते निराकरण करेें। जल संसाधन विभाग की शिकायतों का शीघ्र निराकरण किया जाए। 

              यह निर्देश कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में दिए। इस जनसुनवाई में कलेक्टर स्वयं एक-एक आवेदक के पास पहॅचे और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को आवेदकों की समस्याओं को शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। इस जनसुनवाई में कुल 164 आवेदन आए। 

            इस जनसुनवाई में शिक्षा विभाग, जल संसाधन विभाग, जिला अग्रणी बैंक, पुलिस विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, सहकारिता, मत्स्य, स्वास्थ्य विभाग, आबकारी विभाग, आदिवासी जनजातीय कार्य विभाग आदि विभागों से संबंधित षिकायतें प्राप्त हुई। 

          इस जनसुनवाई में अपर कलेक्टर सलोनी सिडाना, एसडीएम नेहा शिवहरे, सिटी मजिस्टेªट शिवांगी जोशी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment