विश्व रेबीज दिवस जिला चिकित्सालय में मनाया गया निकाली रैली
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार- विश्व रेबीज दिवस जिला चिकित्सालय में मनाया गया। जिसके अंतर्गत रथ एवं रैली का आयोजन किया गया। रैली जिला चिकित्सालय धार से प्रारंभ होकर लाल बाग तक निकाली गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जितेन्द्र चौधरी, एवं सिविल सर्जन ने रैली को हरी झण्डी दिखाई। इस अवसर पर उन्होंने रेबीज डे के लाभ एवं उपचार करवायें जाने के फायदे बताये गये।
रेबीज की रोकथाम हेतु कुत्ते के काटने से बचने के लिए लोगों और विशेषकर बच्चों को कुत्ते के व्यवहार के बारे में शिक्षित करे। जानवर के काटने के तुरंत बाद घाव को साबुन और पानी से धोएं और कुत्ते के काटने पर पोस्ट एक्सपोजर टीकाकरण (काटने के बाद टीकाकरण) करवाएं। पालतु कुत्तों के साथ-साथ आवारा कुतों का भी टीकाकरण करे। जानवरों और रेबीज के रोगियों को संभालने वाले लोगों को प्री एक्सपोजर टीकाकरण (पूर्व-जोखिम टीकाकरण) लेने की सलाह दी जाती है। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार पोस्ट एक्सपोजर प्रोफिलेक्सिस कोर्स पूरा करे।
अगर किसी जानवर ने काट लिया हो, तो क्या ना करें। जानवरों के द्वारा चाटने, खरोंच, घाव को अनदेखा ना करें, अकटे घाव पर मिर्च, सरसों का तेल जैसे जलन पदार्थ ना लगाए, अंधविश्वास से दूर रहें घाव को ढकें नहीं या टाके ना लगाएं, बच्चों को आवारा जानवरों के संपर्क में आने या उनके साथ खेलने से मना करें। अगर किसी जानवर ने काट लिया हो, तो क्या करें ।घाव को साबुन और बहते पानी से तुरंत धोएं उपलब्ध कीटाणुनाशक लगाए (आयोडीनघस्प्रंट अल्कोहल या घरेलू ऐन्टिसेप्टिक) समय पर और उचित उपचार के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें। रैली में मुख्य रूप से आरएमओ डॉ संजय जोशी, ईपीडी डॉ. श्रीनिवास साहु, जिला कम्युनिटी मोबीलाईजर मुकेश मालवीया एवं समस्त पैरा मेडिकल स्टॉफ नर्सिंग स्टॉफ मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment