प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के जन्मदिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का किया पाठ, लगाई मोदीजी के व्यक्तित्व पर प्रदर्शनी
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार- प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी के 71 वें जन्मदिवस को सेवा और समर्पण अभियान के साथ 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जा रहा है। भाजपा जिला संगठन द्वारा जिले के 1920 बूथों पर हनुमान चालीसा का पाठ कर नमो टीका महाअभियान में ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण हो, इसके लिए हर बूथ पर 111 का लक्ष्य पूरा करने के लिए नागरिकों को कोविड वैक्सीन लगाने में सहयोग किया। इन्ही कार्यक्रम के अंतर्गत नगर भाजपा मंडल ने धारेश्वर मंदिर स्थित हनुमान मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में हनुमान चालीसा का पाठ किया और प्रधानमंत्री जी की दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
इस अवसर नगर मंडल पदाधिकारी व विशेष रूप से किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री दिलीप पटोदिया, जिला अध्यक्ष राजीव यादव उपस्थित रहे। साथ ही जिला भाजपा कार्यालय पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें 71 वर्ष की जन्म यात्रा की 101 चित्रों वाली प्रदर्शनी लगाई गई । जिसका शुभारंभ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता सोनी,विधायक श्रीमती नीना वर्मा , भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया ने किया।
जिला उपाध्यक्ष डॉ शरद विजयवर्गीय, नगर मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर, नितेश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अनिल जैन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक जिला सह-संयोजक संजय शर्मा, देवेंद्र रावल,दीपक सिंह रघुवंशी, सोशल मीडिया से अंकित जैन सहित महिला मोर्चा की टीम उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment