जननायक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन के अवसर पर लोगों को वेक्सिनेशन केंद्र तक लाकर उनका वेक्सिनेशन करवाया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
राजोद - ( सतीश राठौड़) लाबरिया मंडल के अंतर्गत राजोद ग्राम केंद्र पर जननायक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन के अवसर पर सेवा एवं समर्पण के भाव के साथ ही कोविद-19 वेक्सिनेशन में कौन कौन लोग बचे है उनकी जानकारी ली व उन्हें वेक्सिनेशन केंद्र तक लाकर उनका वेक्सिनेशन करवाया गया । तथा श्री आंनद मंगल हनुमान मंदिर राजोद सजोद पर मनाया गया। जिसमे राजोद लाबरिया मंड़ल अध्यक्ष दीपक फ़ेमस, राजोद ग्राम केंद्र के पालक सतीश राठौड़ व संयोजक बगदीराम बंबोरिया एवं सभी बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे । कार्यक्रम की सुरुआत मंदिर प्रांगण में साफ सफ़ाई कर की गई ।
उसके पश्चात माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दीर्घायु की कामनाओ के साथ हनुमान चालीसा का पाठ कर पौधा रोपण किया गया। एवं मिठाई का वितरण किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के ग्राम केंद्र राजोद के सभी कार्यकर्ता ओपी मेहता,राजाराम सेकवड़िया, जगदीश प्रजापत,झमक अटोलिया, राकेश प्रजापत, भारत पोपण्डिया, राहुल बाबा धाकड़,विक्रम बग्गड़,रविराज जायसवाल, रवि धाकड़, विनोद अलोलिया,विजय अलोलिया, गोपाल मुनिया ,गोकुल सेक्वाडिया, सोनू कांकर, मेहता,विवेक मेहता,अरविंद सेकवाडिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे । उक्त जानकारी मंड़ल मंत्री मधुसुदन बाहेती ने दी ।
No comments:
Post a Comment