भाजपा ने पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के आव्हान पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस "सेवा और समर्पण अभियान" के रूप में मनाया जा रहा है, इसी कड़ी में भाजपा व लायंस क्लब धार द्वारा द्वारा भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर दीनदयाल रसोई केंद्र परिसर धार में लगाया गया जिसमें असहाय निर्धन वर्ग के लोगों ने अपने स्वास्थ्य संबंधी रोगों का इलाज करवा कर दवाई लेकर स्वास्थ्य लाभ लिया साथ ही भोजन व टीकाकरण भी करवाया गया।
शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती नीना वर्मा ,अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव ,विशेष अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल व प्रदेश महामंत्री जनजाति मोर्चा मुकाम सिंह रावत ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष कन्हैयालाल यादव,स्वास्थ्य अभियान जिला संयोजक डॉ शरद विजयवर्गीय, नगर मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर ,नितेश अग्रवाल ,सहयोगी संस्था लायन्स क्लब से आशीष चौहान ,श्रीमती हेमा जोशी मंचासीन थे ।
सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नीना वर्मा ने कहा की आज पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर हम सब सेवा का संकल्प ले और दीनदयाल रसोई केंद्र के संचालन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार जरूरतमंद असहाय को भोजन-स्वास्थ्य इत्यादि सुविधा सहायता मिले यही सच्ची श्रद्धांजलि है।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा की पं.दीनदयाल उपाध्याय ने भारत की विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद का मंत्र और समाज सेवा जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी, उनहोंने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा के प्रति समर्पित किया और अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति, पिछड़े, शोषित और निचले व्यक्ति की चिंता की जिस दिशा में हमारी केंद्र और राज्य सरकार जन कल्याण के काम कर रही है, स्वास्थ्य अभियान जिला संयोजक डॉ शरद विजयवर्गीय ने बताया की जिला स्तर पर स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर लायंस क्लब के सहयोग से लगाया गया जिसमें लगभग 263 लोगों की डेंगू बुखार की निःशुल्क जांच सहित शुगर ब्लड प्रेशर अन्य जांचें की गई, साथ ही दीनदयाल रसोई के माध्यम से भोजन प्राप्त करने वाले जरूरतमंद लोगों का स्वाथ्य परीक्षण कर चिकित्सको द्वारा निशुल्क दवाइया उपलब्ध करवाई। परिसर में कोविड टीकाकरण शिविर भी लगाया गया जिसमें सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।
अतिथियों ने स्वाथ्य परीक्षण कर रहे चिकित्सको, कोविड टीकाकरण शिविर में सेवा दे रही स्वास्थ्य कर्मियों, लायंस क्लब व दीनदयाल रसोई केंद्र के सेवा कर्मी का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष ममता जोशी संभागी सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी नपा उपध्यक्ष कालीचरण सोनवानीया,विधायक प्रतिनिधि शिव पटेल,सेवा और समर्पण अभियान मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ,अभियान प्रभारी आशीष गोयल,युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष देवेंद्र रावल,राजेश हारोड़ ,राजेश डाबी, पुरुषोत्तम चौहान,
सोनिया राठौर,बादल मालवीय,राजेश चौहान,मयंक माहले ,कैलाश पिपलोदिया,कुंदन भूरिया,विजय गवली,अंकित जैन,मोहित तातेड़, प्रकाश टामकिया,मनीष मकवाना,राजेंद्र राठौर,सन्नी होड़ा,लक्षमण चौहान, संहित भाजपा नगर मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ता,महिला मोर्चा से कुसुम सौलंकी, निशा शर्मा, अल्पना जोशी सीमा पाल,डाली जाधव,बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी । कार्यक्रम का संचालन राजीव जोशी व आभार अभियान के सह संयोजक कार्यक्रम के सह संयोजक गौरव जाट ने माना
सेवा और समर्पण अभियान मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया की केशरीमल सेनापति मंडल द्वारा सेवा और समर्पण अभियान अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर शहर के घोड़ा चौपाटी क्षेत्र गरीब निर्धन सेवा बस्ती में फल और बिस्किट वितरण किया गया।
No comments:
Post a Comment