HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday, 25 September 2021

पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर अंत्योदय एकात्म मानववाद विषय पर जिला स्तरीय संगोष्ठी 25 सितम्बर की पूर्व संध्या को सम्पन्न हुआ

  पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर अंत्योदय एकात्म मानववाद विषय पर जिला स्तरीय संगोष्ठी 25  सितम्बर की पूर्व संध्या को सम्पन्न हुआ 

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

धार - पं.दीनदयाल उपाध्याय जयंती की 25 सितम्बर के उपलक्ष्य में उनके किये द्वारा अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद के विषय को जन जागरूकता एवं उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यो की जानकारी को जन मानस तक पहुॅचाने के लिए एक कार्यक्रम जनपद पंचायत हाल सभा कक्ष में 25  सितम्बर, 2021 की पूर्व संध्या पर सम्पन्न हुआ ।  कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से जुड़े स्वैच्छिक संगठन के कार्यकर्ताओ, सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक, सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थी एवं कोरोना वालेंटियर्स को आमंत्रित किया गया ।   इसमें विकासखण्ड धार एवं तिरला के व्यक्तियों ने सहभागिता की ।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  विभाषजी उपाध्याय,  उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद भोपाल, अध्यक्षता हेतु  मुकामसिंहजी रावत, उपा. जिला जन अभियान समिति धार व  भाजपा अनु. जनजाति मोर्चा प्रदेश महामंत्री, अरविंदजी चैधरीविभाग प्रचार प्रमुख धार,  सुधीरजी व्यास सचिव,  अरविंद सोसायटी धार, डाॅ. दीपेन्द्र जी शर्मा अध्यक्ष भोज शोध संस्थान,  सौरभसिंह कुशवाह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धार, मंच पर आसीन रहे ।


कार्यक्रम के शुभारंभ के पूर्व श्रीमती रजनी यादव विकासखण्ड समन्वयक तिरला के द्वारा ’’मैं तुमको विश्वास दू, तुम मुझको विश्वास दो’’ के गीत द्वारा आये समस्त प्रतिभागियों के साथ गीत दोहराया गया ।   कार्यक्रम में आये अतिथियों को मंच पर विराजित होने हेतु सम्बोधित किया गया ।   उसके पश्चात आये अतिथियों के द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय का माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन किया गया ।   पश्चात्  कार्यक्रम में उपस्थित  सुधीर व्यास, अरविंद सोसायटी धार के ग्रुप के द्वारा दुर्गा स्त्रोत का वाचन किया गया ।  स्वागत् की बेला में  विभाषजी उपाध्याय, उपाध्यक्ष  का स्वागत्  नवनीत रत्नाकर जिला समन्वयक धार ,  संजय शर्मा अध्यक्ष हमारा प्रयास सेवा संस्थान धार के द्वारा, मुकामसिंह रावत का  विकास शर्मा, अध्यक्ष खरसोडा ग्राम विकास समिति के द्वारा,  अरविंद चैधरी का स्वागत्  विवेक गौड़ सचिव, समर्थ की डनी एण्ड हेल्थ केयर फाउण्डेशन,  सुधीर  व्यास का  दुर्गेश नागर कोराना वालेंटियर्स धार , डाॅ दीपेन्द्र शर्मा का  योगेश मालवीय कोराना वालेंटियर्स एवं अध्यक्ष ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति जेतपुरा, सौरभ कुशवाह सीईओ जनपद पंचायत का श्रीमती रजनी यादव, विकासखण्ड समन्वयक तिरला के द्वारा स्वागत् किया गया ।उसके पश्चात् स्वागत् भाषण  नवनीत रत्नाकर जिला समन्वयक धार के द्वारा लिया गया । 

कार्यक्रम की उद्बोधन की बेला में उद्बोधन हेतु सर्वप्रथम  मुकामसिंहजी रावत, उपा0 जिला जन अभियान समिति धार, जिला महामंत्री भाजपा जिला धार के द्वारा अपने उद्बोधन में पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया कि आज का मनुष्य केवल अपने घर अपने परिवार के लिए सोचता है किन्तु अपने राष्ट्र की चिंता भी सर्वोपरी है ।   ऐसे महान व्यक्ति को आज याद किया जा रहा है जो इस राष्ट्र का चिंतक होकर जिसने अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद से इस भारत देश को परिचय करवाया है ।  डाॅ. दीपेन्द्र जी शर्मा अध्यक्ष भोज शोध संस्थान द्वारा उनके जीवन के बारे में बताते हुए कहा गया कि एक ऐसे व्यक्ति जिनके माता-पिता बचपन में अकेला छोड़ गये ऐसे संघर्ष मयी जीवन में उसके बाद उनकी पढ़ाई के बाद उनके भारत के लिए मानववाद की हमारी सब की आत्मा एक है ।  हमे भारत देश का बनना है ।  इस राष्ट्र के हित में हमें सोचना होगा ।ऐसे महान व्यक्ति ने भारत देश के नीचले स्तर के व्यक्तियों के जीवन को बेहतर बनाने हेतु उनके भारत के लिए इस विचार ने एक नये युग को जोड़ा है ।  श्री अरविंदजी चैधरीविभाग प्रचार प्रमुख धार के द्वारा अपने इस काल में मानव सेवा को सबसे उपर रखते हुए अपने कार्यो में आज हम आगे बढ़ रहे है ।  आप लोग यहाॅ आये है ।  आपने भी समाज के हित में कोरोना काल में कार्य किये है ।   यदि आज हम एकात्म मानववाद को समझते हुए सबको साथ लेकर चलेगें ।  जब ही हमारा उद्देश्य पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाना सफल होगा ।  हमें अंतिम स्तर के समाज को उठाना होगा ।  समाज के हर एक को साथ लाने का प्रयत्न करना होगा ।  मुख्य अतिथि महोदय श्री विभाषजी उपाध्याय,  उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद भोपाल के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि हम एक पाईप के तरह है जिसमें धारा बह रही है ।  है भारत माता हमको तेरा यंत्र बनाले ।  यह यंत्र एक ऐसे व्यक्ति की याद दिलाता है तो यंत्र पूर्णता को प्राप्त हुए है ।  हमारे प्रधानमंत्री जिनमे द्वारा अपने व्यवहार को समाज तक लाये है ।  राष्ट्रवाद के रूप में रखा है ।  आज हमें उस व्यक्ति की चर्चा कर रहे है उनके कार्यो की चर्चा हो रही है ।  उनका विचार विचरण कर रहा था जिसने भारत की स्थिति बदल दी ।   ऐसे वर्षो लोगो ने राष्ट्रहित उसका चितन में तपस्या की है ।  ऐसे तपस्वीयों की ही पूजा की जाती है ।  आज हम इस जयंती के अवसर पर उनके याद कर रहे है ताकि उनके किये गये कार्यो पर चिंतन कर हम राष्ट्रहित के लिए कुछ ऐसा कार्य करना है, जिसमें पीढियाॅ हमे याद कर सके ।

कार्यक्रम के अंत में श्रीमती रजनी यादव, विकासखण्ड समन्वयक तिरला के द्वारा आभार माना ।  एवं उसके पश्चात् एक पौधारोपण करने हेतु एक आम का पौधा श्री विभाषजी उपाध्यायजी के हाथो से  सौरभजी कुशवाह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धार को भेट किया गया ।  जिसे जनपद पंचायत प्रंागण में रोपा जावेगा ।  अंत में आये सभी अतिथियों, सामाजिक कार्यकर्ताओ एवं गणमान्य नागरिको को चाय, एवं स्वल्पाहार प्रदान किया गया । कार्यक्रम में कुल 80 व्यक्ति उपस्थित रहे ।   कार्यक्रम का संचालन  नवनीत जैन, अध्यक्ष  राजवाडा चौक सेवा समिति एवं समाज सेवी के द्वारा किया गया ।   यह जानकारी धर्मेन्द्र कुमार शर्मा डाट एन्ट्री आॅपरेटर धर्मेन्द्र कुमार शर्मा के द्वारा दी गई ।  


No comments:

Post a Comment