विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 2 अक्टूबर से
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - आजादी का अमृत महोत्सव पर 2 अक्टूबर से आयोजित होने वाले विधिक जागरूकता कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबध मे गुरूवार को जिला न्यायालय के सभागार में प्रधान जिला न्यायाधीश अखिलेश जोशी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण एस विनीता, सीएमओ एवं सिटी मजिस्ट्रेट शिवागी जोशी, मुख्य चिक्त्सिा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जितेन्द्र चौधरी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक जिले के विभिन्न स्थानों में विधिक जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन की प्लानिंग है। आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था, फायर फाईटर, चिकित्सकीय सहायता, कोविड प्रोटोकाल के पालन सहित आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश प्रदान किए गए।
No comments:
Post a Comment