HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday, 22 September 2021

हनुमान चोक नौगांव में गणेशोत्सव सम्पन्न

 हनुमान चोक नौगांव में गणेशोत्सव सम्पन्न

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

     धार - विगत दिनों से सार्वजनिक गणेशोत्सव कार्यक्रम हनुमान चौक नोगाव में आयोजित किया गया था जिसमें प्रतिदिन विशिष्ट अतिथियी के द्वारा आरती पूजन किया जा रहा था  जिसमे अतिथि के रूप श्री श्री 1008 शांतिदास जी महाराज ने श्री गणेशजी आरती की उसके बाद महा प्रशादी वितरण की गई। आयोजन में प्रतिदिन स्वयं सेवक संघ विभाग प्रचारक अंकित गजकेशरी ,नगर पुलिस अधीक्षक  श्री धुर्वे , नोगाव थाना प्रभारी आनंद  तिवारी ,नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक सुमित सिसोदिया ,प्रभारी सीएमओ विजय शर्मा , पत्रकार ,आदि गणमान्य लोगों ने ने पूजन आरती की ।वही मंदिर में स्थित  हनुमान की प्रतिमा को सारंगपुर गुजरात मे विराजित  कस्टभञ्जन हनुमान जी के स्वरूप  में सजाया गया , साथ ही जिन्होंने कोरोना जैसी महामारी में सेवा दी उन्हें आरती में आमंत्रित कर समान ओर स्वागत किया ।


        कार्यक्रम में 56 भोग भव्य भजन संध्या रखी गई ,जिसमे उपस्थित भक्तगण जमकर थिरके । कार्यक्रम के समापन अनन्त चौदस के दिन  ढोल तासे के साथ चल समाहारो निकाल कर बाबा का विसर्जन किया गया ।उक्त जानकारी मनीष मकवाना ने दी ।


No comments:

Post a Comment