HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday, 21 September 2021

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से वितरित किये गये

 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से वितरित किये गये

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

           धार-    "जनकल्याण और सुराज के 20 वर्ष" के आयोजन के संदर्भ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुआई में राज्य स्तरीय कार्यक्रम खण्डवा जिले के पंधाना से आयोजित किया गया। इसी तारतम्य में धार शहरी एवं धार ग्रामीण परियोजना का कार्यक्रम विधायक नीना विक्रम वर्मा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष मालती मोहन पटेल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।


         कार्यक्रम में 5 पोषण अधिकार पत्र, 5 लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र एवं 5 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसका अवलोकन विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास सुभाष जैन, इन्दरसिंह बुन्देला, भारती डांगी, सहायक संचालक, परियोजना अधिकारी धार शहरी परियोजना अधिकारी धार ग्रामीण एवं प्रशासक वन स्टॉप सेंटर आदि उपस्थित थे। 


         उक्त कार्यक्रम आंगनवाड़ी स्थित समस्त ग्रामों में भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कुल 1123 पोषण अधिकार पत्र, 3624 लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र एवं 1994 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को वितरित किये गये तथा 2814 पोषण वाटिकाओं का लोकार्पण स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया।


No comments:

Post a Comment