राजोद में धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
राजोद - (सतीश कुमार राठौर ) भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर मंदिरो में पुजा पाठ का दौर चलता रहा । वही बसस्टेंड स्थित सिद्दी विनायक गणेश मंदिर पर भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति एवं संस्था आजाद ऐ हिन्द द्वारा उची दही हांड़ी कार्यक्रम रखा गया ।कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री गणेश की आरती कर किया गया वही संस्था आजाद ऐ हिन्द ने भारत की एकता और अखंडता के लिए भारतमाता की समरसता आरती का भी आयोजन रखा। 5 व्यक्तियों द्वारा भारत माता की आरती उतारी जिसमे ये रहे मौजूद रमेशचंद्र सौलंकी, ठाकुर भारतसिंह , राधे डावर, आजाद अग्निहोत्री, राकेश जैन ,एव संस्था आजाद ऐ हिन्द के कार्यकर्ता और समाज के सभी वर्गो के लोग उपस्थित रहे ।
आरती के बाद मटकी फोड़ कार्यक्रम की शुरुआत हुई । वही जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया। लोग बरसते हुए पानी मे भी टिके रहे और कार्यक्रम का आनंद लिया। कई कन्हैयाओ की टोली ने मटकी फोड़ने का प्रयास किया लेकिन बरसते हुए पानी मे प्रयास विफल हुए । अन्तः हरेसिह जी खदेड़ा की टीम द्वारा मटकी फोड़ी गई । रात्रि 12 बजे मटकी फूटी और महाआरती कर श्रद्धालुओं में महाप्रसादी का वितरण किया गया ।चारो और गूंज उठा नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की
No comments:
Post a Comment