राजोद के एस आई किशोर सिंह टांक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
राजोद- (सतीश कुमार राठौर ) आवेदक परमानन्द दय्या निवासी लाबरिया राजोद द्वरा 24, 8,21 को लोकायुक्त कार्यालय इंदौर उपस्थित होकर किशोर सिंह टांक साहयक उप निरीक्षक थाना राजोद के विरुद्ध आवेदक के बड़े भाई मोहनलाल दय्या एवं अन्य के विरुद्ध पुलिस थाना राजोद में धारा 294,232,506,34 भादवी के अंतर्गत अपराध क्रमांक 203/21पंजीबद्ध किया गया था जिसमे आवेदक का नाम एंव धारा 307 नही लगाने के एवज में आवेदक से रिश्वत 30 हजार की मांग रखी थी जो आज संदला गांव में देने की बात हुई थी जो गाड़ी में बैठ कर पैसे की लेंन देंन का काम चल रहा था तभी लोकायुक्त द्वरा रगे हाथ पकड़ लिया।
No comments:
Post a Comment