HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 28 August 2021

भगवान बलरामजी के जन्मोत्सव पर आकर्षक झांकी बना कर चल समारोह निकाला गया

 भगवान बलरामजी के जन्मोत्सव पर आकर्षक झांकी बना कर चल समारोह निकाला गया

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

    राजोद-( सतीश कुमार राठौड़ )  समीप के ग्राम साजोद में धाकड़ युवा संघ के तत्वाधान में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी आराध्य देव बलराम जी के जन्मोत्सव पर आकर्षक झांकी बना कर चल समारोह निकाला गया।सर्व प्रथम पूजन पाठ मांगीलाल पटेल द्वारा किया  गया।पूरे ग्राम भी चल समारोह के दौरान महिलाओं द्वारा जगह जगह भगवान का पूजन अर्जन कर सुख समृद्धि की कामना की गई।इस अवसर पर धाकड़ युवा संघ के अध्यक्ष सुनील धाकड़,रामेश्वर पलिया,ओपी मेहता दयाराम सगित्रा,गोवर्धन बग्गड,ओंकार धनोलिया, डॉ पटेल,राधेश्याम सगित्रा, ओंकार धनोलिया, भारत पोपण्डिया, जगदीश कवि,सूरज काँकर सहित समस्त पदाधिकारी व समाजजन उपस्थित रहे।अंतिम में आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया।


No comments:

Post a Comment