शब्द समागम 2021 में गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा, मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, सांसद छतरसिंह दरबार होंगे शामिल
सेंसर बोर्ड के पूर्व सदस्य पंकज शर्मा, मीडियावाला के प्रधान संपादक सुरेश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिरोठिया देंगे पत्रकारों को मार्गदर्शन
जिला पत्रकार संघ का सातवा आयोजन 15 अगस्त रविवार को, ‘धार की धड़कन’ का होगा विमोचन
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - धार जिला पत्रकार संघ द्वारा इस वर्ष भी शब्द समागम 2021 रूपी भव्य कार्यक्रम 15 अगस्त रविवार को आयोजित किया जा रहा हैं। पिछले वर्षो की तर्ज पर आयोजित इस अनुठे और गरिमामय शब्द समागम में देश-प्रदेश की ख्यात हस्तियों के साथ आदिवासी अंचल के धार, झाबुआ, अलिराजपुर, बडवानी, खरगोन सहित जिलेभर के पत्रकार हिस्सा लेंगे। उक्त जानकारी देते हुए धार जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पं. छोटू शास्त्री ने बताया कि शब्द समागम 2021 के मुख्य अतिथि गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधिविधायी मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेष के उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव करेंगे। वहीं कार्यक्रम की गरिमा बढाने के लिए गरिमामय विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद छतरसिंह दरबार, धार विधायक नीना वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव, प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल उपस्थित रहेंगे। आयोजन लब्ध प्रतिष्ठित पत्रकार स्व. राजेन्द्र माथुर, स्व. कृष्णलाल शर्मा व स्व. अरविंद काशिव को समर्पित है।
15 अगस्त रविवार को प्रातः 11 बजे महाराजा भोज पीजी काॅलेज धार के आॅंडिटोरियम में आयोजित शब्द समागम में प्रतिष्ठित धार की धड़कन स्मारिका का विमोचन भी होगा। इस अवसर पर जिलेभर के 1000 पत्रकारों को पांच-पांच लाख की बीमा पालिसी का वितरण होगा।
सेंसर बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य पंकज शर्मा, मीडियावाला के प्रधान संपादक सुरेश तिवारी, भोपाल के राजेष सिरोठिया होगें शामिल
सेंसर बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार पंकज शर्मा, मीडियावाला के प्रधान संपादक एवं पूर्व जनसम्पर्क संचालक सुरेष तिवारी, भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिरोठिया खास तौर पर जिला पत्रकार संघ के बुलावे पर आदिवासी अंचल धार, झाबुआ, अलिराजपुर, बडवानी, खरगोन के पत्रकारो से न सिर्फ रूबरू होगें बल्कि बीते कई वर्षाे से पत्रकार और पत्रकारिता के समक्ष पैदा हो रही चुनौतियों पर भी अंचल के पत्रकारो को मार्गदर्षित करेंगे।
No comments:
Post a Comment