HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 13 August 2021

अंतराष्ट्रीय युवा दिवस पर पुलिस प्रशासन एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के समन्वय से साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

 अंतराष्ट्रीय युवा दिवस पर पुलिस प्रशासन एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के समन्वय से साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

           धार -  माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धार श्रीमान अखिलेश जोशी एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धार के मार्गदर्शन में अंतराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पुलिस प्रशासन एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के समन्वय से साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। 

                  धार स्थित एसपीडीए ग्राउंड में प्रातः 11ः00 बजे पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 


कार्यक्रम के मध्य में जिला विधिक सहायता अधिकारी  मुकेश द्वारा उपस्थित युवाओं को प्राधिकरण की बच्चों की मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाऐं योजना की जानकारी दी गई। साथ ही उनके द्वारा बच्चों को अवसाद की गिरफ्त में ना आने की समझाईश देते हुए बताया कि, असफलता चाहे जितनी हो, चाहे जितनी बार हो या बार-बार क्यों ना हो, हमें कभी भी अपने उपर नकारात्मक सोच को हावी नहीं होने देना है। अमूमन अवसाद को अधिकांश लोग बीमारी नहीं समझते है और ना ही इसे गंभीरता से लेते है जबकि अवसाद एक ऐसी बीमारी है जो धीमे जहर की तरह निरंतर बढती रहती हैं, जो एक और व्यक्ति की समस्त शक्ति, प्रतिभा, उर्जा आदि को धीरे-धीरे पूर्णतः समाप्त कर देती है। कभी-कभी अवसाद ग्रस्त व्यक्ति नशे के आदी हो जाता हैं, इसलिए हमेशा सचेत रहना चाहिए कि हम पर कभी नकारात्मक विचार हावी ना हो।

कार्यक्रम का संचालन खेल और युवा कल्याण जिला अधिकारी  हेमन्त सुवीर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती शीला सक्सेना, शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षक श्रीमती एम. पवार के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय गोल्डमेडलिस्ट कराटे चैम्पियन सुश्री कुमकुम श्रीवास्तव एवं गोल्ड मेडलिस्ट  कुलदीप सिंह राजपुत, कुश्ती खिलाडी, सुश्री यशस्विनी चौहान, सुश्री नेहा मकवाना के अतिरिक्त काफी संख्या में विभिन्न खेलों से संबंधित युवा खिलाड़ी मौजूद रहें। आभार प्रदर्शन कराटे जिला प्रशिक्षक श्रीमती शालिनी मिश्रा द्वारा व्यक्त किया गया।


No comments:

Post a Comment