HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday, 18 July 2021

पत्रकार संघ बदनावर द्वारा कोरोना काल में दिवंगत हुए पत्रकार व मृतजनों को श्रद्धांजलि हेतु शोक संवेदना सभा आयोजित की गई

 पत्रकार संघ बदनावर द्वारा कोरोना काल में दिवंगत हुए पत्रकार व मृतजनों को श्रद्धांजलि हेतु  शोक संवेदना सभा आयोजित की गई 

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

            नागदा-  (अनवर मंसुरी )-  मृतजनों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब आने वाली कोरोना की लहर से बचने में सभीजन शासन-प्रशासन की कोरोना गाईडलाईन के नियमों का पालन कर स्वयं के साथ-साथ दूसरों की रक्षा का संकल्प ले, ताकि कोरोना महामारी में अब कोई हमसे हमारा समय से पहले न बिछड़ पाए। उक्त भाव धार जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पं. छोटु शास्त्री ने तहसील पत्रकार संघ बदनावर द्वारा कोरोना काल में दिवंगत हुए पत्रकार व मृतजनों को श्रद्धांजलि हेतु संतोषी माता धर्मशाला कानवन में आयोजित शोक संवेदना सभा में व्यक्त किए। 


             प्रारंभ में श्रद्धांजलि सभा में मृत पत्रकार के परिजन लखन सोलंकी व आरिफ शेख द्वारा दिवंगत पत्रकार साथियों के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष गोवर्धन सिंह डोडिया ने दिवंगत पत्रकार मुस्लिम शेख, अतरसिंह डंग, राजेन्द्र धोका, राजेन्द्र वर्मा, धीरेन्द्र तोमर, दिनेश बैरागी, दिनेश सोलंकी, रवि राठौड़ एवं जितेन्द्र जायसवाल की जनहितेषी पत्रकारिता का परिचय देते हुए मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।


            शोक सभा में भाजपा जिला उपाध्यक्ष डाॅ. प्रहलादसिंह सोलंकी ने कहा कि कोरोना काल में पत्रकारों ने निडर होकर समाजसेवा के लिए जान जोखिम में डालकर सकारात्मक पत्रकारिता की जो सराहनीय व प्रेरक है। भाजपा सरकार भी महामारी से निपटने के लिए सदैव तत्पर है। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शरदसिंह सिसौदिया ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मालवा माटी में बदनावर की पत्रकारिता अनुठी पत्रकारिता है, विषम परिस्थितियों में मुसीबतों से विमुख नहीं हुए। इस महामारी ने तहसील व जिले भर से नौ पत्रकार साथियों के साथ ही अनेक जनों को हमसे छिन लिया जो अपूर्णीय क्षति है। मंडी बोर्ड पूर्व डायरेक्टर राजेश अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल में डर से कहीं परे रहकर आम जनमानस की पीढ़ा को जिस तरह शासन-प्रशासन के बीच रख प्रत्येक वर्ग के प्रति सेवा का कार्य मीडियाकर्मियों ने किया वह प्रशंसनीय है। जो पत्रकार साथी हमसे बिछड़े है उनके प्रेरक विचार सच्ची व अच्छी पत्रकारिता को दिशा प्रदान करेंगे।

          श्रद्धांजली सभा में तहसीलदार बदनावर अजमेरसिंह गौड़, संघवी संतोष मेहता, किराना व्यापारी संघ तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र बोकड़िया, श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष अशोक पँवार, भाजपा मण्डल अध्यक्ष कानवन धर्मेन्द्र राठौड़, बिड़वाल मण्डल अध्यक्ष पवन डोड, ग्राम पंचायत कानवन सरपंच भगवतसिंह पटेल, प्रेस क्लब अध्यक्ष बदनावर पुरूषोत्तम शर्मा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुनिल मोदी, गिरधारीलाल जायसवाल, नितीन सावंत, मण्डल महामंत्री दिलीप सोलंकी, शहीद स्मृति मंच के कमलेशराव पँवार, सोमेन्द्रसिंह राठौर, प्राचार्य शा.उ.मा.वि. कानवन हेमन्त व्यास, ओ.पी. टेलर, जितेन्द्र चौधरी ने शोक संवेदना व्यक्त की। सभी उपस्थितजनों ने मृतजनों को पुष्पांजली अर्पित कर कोरोना से बचाव की शपथ लेते हुए शासन के नियमों का पालन करने का संकल्प लिया व उपस्थित जनप्रतिनिधि, पत्रकार साथी व गणमान्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। श्रद्धांजली सभा में पारस मोदी, नन्दराम लौहार, विमल मोदी, बसंतीलाल जैन, डाॅ. अशोक परमार, दिनेश शर्मा, कैलाश राठौड़, पंकज गुजराती, विशाल राव निक्कम, अ.भा. जायसवाल स.म. जिला अध्यक्ष संतोष जायसवाल, दिपकगिरी गोस्वामी, दिलीप दरड़ा, सुरेन्द्रसिंह गोयल, यशवंत टेलर भोमादा, कैलाशचन्द्र सोलंकी, अनोखीलाल राठौड़, आनन्द अग्निहोत्री, शरीफ गुणावद, महेश कटारिया, जगदीश चौधरी, विकास पाटीदार, गजानंद पाटीदार, खेमचन्द जायसवाल, आदित्यराज धाकड़, प्रभु पाटीदार, अनिल परमार, जमील कुरैशी, राहुल शर्मा, नारायण मकवाना सहित अनेक पत्रकार साथी एवं विभिन्न समाज के गणमान्यजन उपस्थित थे। शोक सभा का संचालन अनवर मंसुरी ने किया व आभार शंकरलाल राठौड़ ने माना।


No comments:

Post a Comment