HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 18 July 2021

आगामी त्योहारो को देखते हुए शांति समिति की बैठक थाना राजोद पर आयोजित की गई

 आगामी त्योहारो को देखते हुए शांति समिति की बैठक थाना राजोद पर आयोजित की गई 

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

        राजोद - (सतीश कुमार राठौर)   - थाना प्रभारी राजोद द्वारा आगामी त्योहारों को देखते हुए शाशन के निर्देश अनुसार थाना राजोद पर शांति समिति की बैठक आयोजित की । जिसमे आगामी त्योहार सावन में निकलने वाली कावड़ यात्रा व बकरा ईद को लेकर चर्चा की । थाना प्रभारी बी एस वसुनिया द्वारा बताया गया की सभी धार्मिक आयोजन कोविडं19  कि गाइड लाइन का पालन करते हुए त्योहारो में भीड़ इकट्ठी न करते त्योहार मनावे । सामुहिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं रहेगी व बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ चलानी कार्यवाही की जावेगी । 


            बैठक में आये व्यापारियों से भी कहा कि आप भी अपने प्रतिष्ठान पर जो भी ग्राहक आए उन्हें मास्क लगाने की समझाइश दे क्योकि कोरोना का ख़तरा अभी टला नही है । कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए हमे सतर्कता व सावधानी रखना जरूरी है । बैठक में आर आई धुलिया पालिया, एसआई गिरधार सिंह बघेल, एएसआई कैलाश चौहान, जितेंद्र राजावत, मंडल अध्यक्ष दीपक फेमस,अमरलाल शर्मा,अमित सोनी,सतीश राठौड़,राहुल धाकड़,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोहरलाल रजक, नारायण सगीतरा,शाकिर, अमजद ,आरिफ आदि समाज जन एवं पत्रकार गण मौजूद थे 


No comments:

Post a Comment