प्रांतीय आहवान पर राज्य कर्मचारी संघ ने धार कलेक्टर को दिया ज्ञापन
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय आवाहन पर जिला अध्यक्ष डी के उपाध्याय धार के नेतृत्व में कलेक्टर आलोक कुमार सिंह धार को माननीय मुख्यमंत्रीजी मध्य प्रदेश शासन के नाम कर्मचारियों की लंबित मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया गया जिसमें प्रमुख मांगे लंबित वेतन वृद्धि का एरियर सहित भुगतान किया जाए, केंद्र के समान 28% महंगाई भत्ता कर्मचारियों को दिया जाए, विभिन्न विभागों में व्याप्त वेतन विसंगतियों को समाप्त किया जाए, तथा अग्रवाल वेतन आयोग की शेष अनुशंसाओ को लागू किया जाए ,सभी विभागों में पदोन्नति की प्रत्याशा में पुलिस विभाग के समान वरिष्ठ पदनाम को सभी विभागों में लागू किया जाएगा ,विभिन्न विभागों में कार्यरत स्थाई कर्मियों को विभाग के रिक्त तृतीय चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियमित किया जावे तथा 1 सितंबर 2016 तक कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को स्थाई कर्मी में विनियमितीकरण किया जावे, आदि आर्थिक और आनार्थीक मागों के संबंध में ज्ञापन सौपा गया । साथ ही मध्य प्रदेश राजपत्रित कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष धार के पद पर बृजेश पांडे सहायक आयुक्त आदिवासी विकास धार के मनोनयन पर संघ पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा कार्यालय में फूल मालाओं और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर संगठन के जिला सचिव अभिषेक गौर, राजेश तवर, रितु नागिया, वीरेंद्र गिरासे, डी के जोशी, रमेश प्रजापत, जसवंत रिंगनोदिया, अनिल पाटीदार, दिनेश कुमावत, मंगला भूरिया, कलावती चौहान, श्रीमती रेखा वर्मा, आदि समस्त तहसील और विकासखंड के पदाधिकारी सदस्य उपस्थित थे जानकारी संघ के जिला सचिव अभिषेक गौर द्वारा दी गई।
No comments:
Post a Comment