संस्था आजाद- ए हिंद द्वारा स्थानीय बाईपास रोड राजोद पर चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
राजोद - ( सतीश कुमार राठौर ) संस्था आजाद ए हिंद द्वारा स्थानीय बाईपास रोड पर संस्था कार्यालय पर चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई सर्वप्रथम चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि सुनील वसुनिया द्वारा किया गया वही चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर प्रकाश डाला गया वीर क्रांतिकारी ने 27 साल की उम्र में देश की आजादी में सबसे बड़ा योगदान दिलाया उनके इस साहसी कार्यक्रम को कभी नहीं भुला जा सकता है
बाईपास स्थित कार्यालय पर संस्था के सभी सदस्यों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजोद पर 10 पौधे लगाए गए इस अवसर पर वीरेंद्र धाकड़ -राहुल बाबा -राम गोपाल धाकड़-राजेश धाकड़ -रवि आलू -सीताराम धाकड़ -धर्मेंद्र सिंह जी संदला -सुनील वसुनिया -रामेश्वर जी धाकड़ -भरत सिंह सोलंकी -मधुसूदन बाहेती -विनोद अलोलिया-दिनेश जी धाकड़ -प्रेम कावलिया - रवि जायसवाल झमक अटोलीया --सतीश राठौड़ समरथ बंबोरिया -ओपी मेहता जगदीश नंदेडा -दीपक पटेल प्रभात धनोलिया- सोनू नंदेडा भरत जी चौधरी, गणेश जी गामड़ एवं संस्था के कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मधुसुदन बाहेती द्वारा किया गया ।
No comments:
Post a Comment