स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का झाबुआ प्रवास पर जाते समय धार जैतपुरा चौराहा पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - स्कूल शिक्षा( स्वतंत्र प्रभार ) मंत्री एवं सामान्य प्रशासन विभाग राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार का झाबुआ प्रवास पर जाते समय धार जैतपुरा चौराहा पर युवा नेता किशोर पटेल के नेतृत्व में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर भाजपा नेता विश्वास पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहन पटेल, सरदार मेड़ा , रविन्द्र पटेल कुंदन भूरिया विकाश शर्मा खरसोड़ा, लक्ष्मण पटेल सनी गर्ग इगेश मेहड़ा राजेश गोयल कैलाश झाबा नीलेश राठोड दीपक सहित अनेक युवा टीम ने मंत्री श्री परमार का स्वागत किया गया।
No comments:
Post a Comment