HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 20 July 2021

लायंस क्लब धार की अभिनव पहल वैक्सीन के साथ भोजन भी निःशुल्क

 लायंस क्लब धार की अभिनव पहल वैक्सीन के साथ भोजन भी निःशुल्क 

दीनदयाल रसोई धार में आयोजित केंप में 550 लोगो का हुआ कोविड टीकाकरण

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

               धार -  लायंस क्लब धार द्वारा संचालित दीनदयाल रसोई में आज कोविशिल्ड के सभी उम्र के प्रथम एवं द्वितीय टीकाकरण हेतु शिविर लगाया।


    क्लब अध्यक्ष नकुल जोशी एवं रसोई संचालिका हेमा जोशी ने बताया कि टीकाकरण से वंचित वर्ग दिहाड़ी मजदूर, असहाय वृद्धजन, जनजातीय बंधु व अशिक्षित वर्ग के वह लोग जो रसोई में प्रतिदिन भोजन करने आते है, विशेष रुप से उन्हें प्रेरित कर अधिक से अधिक ऐसे लोगो शिविर में टीकाकरण करना हमारा पहला उद्देश्य था, सुबह से ही आसपास के ग्रामीण अंचलों सहित स्थानीय लोग भी दीनदयाल रसोई टीका लगाने पहुंचे लायंस क्लब द्वारा सभी आगंतुकों की सुविधा हेतु टैंट, कुर्सियां, शुद्ध पेयजल, कूलर सहित निशुल्क भोजन की सुविधा हमने रखी थी जिससे बाहर से आने वाले ग्रामीणों व अन्य जरूरतमंदों ने पूरा लाभ लिया। लायन सदस्यों ने भीड़ को देखते हुए सभी आगंतुकों को क्रमानुसार टोकन देकर अपनी बारी का इंतजार करने को कहा जिससे सोशल डिस्टेंस बना रहे, सभी को मास्क अनिवार्य रूप से पहनने को कहा और जिनके पास मास्क नहीं थे उन्हे उपलब्ध कराए। रसोई में लक्ष्य से अधिक 550 लोगो का टीकाकरण हुआ जो शाम 6=30 तक चला




No comments:

Post a Comment