हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कर आरोपी को फांसी देने हेतु ज्ञापन सौंपा
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - आदिवासी एकलव्य संगठन जिला धार द्वारा आज तिरला थाना में आज नेमावर देवास में हुए जगन्य हत्याकांड की निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सजा देने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया नेमावर के हुकुम सिंह के खेत में 5 शव बरामद हुए हैं जिसमें एक महिला तथा उसके चार बच्चे जो कि पिछले 45 दिनों से लापता थे ,कल आरोपी के खेत से 8 फीट नीचे गड्ढे में से पुलिस ने सभी के शव बरामद किए हैं इस जगन्य कांड से समस्त आदिवासी समाज आहत हुआ है और यह मांग करता है कि इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच हो और अपराधियों को फांसी की सजा मिले !
आदिवासी एकलव्य संगठन ( मप्र) के कार्यकर्ता - जिला अध्यक्ष कुंदन भुरिया , संभाग अध्यक्ष रवि मेड़ा, महामंत्री प्रहलाद मकवाना, लक्ष्मण पटेल , राधेश्याम कटारे, कैलाश मकवाना सरपंच , अंकित कोहली ,करण कतिजा , शांनु कटारे , प्रकाश मेड़ा,जीवन निनामा ,राहुल कोहली,प्रदीप खारोल, दिलीप मोहरे, संजय निनामा , महेश डामोर आदि उपस्थित रहे ज्ञापन का वाचन कर कीर्तिमान हरिराम पटेल ने किया
No comments:
Post a Comment