HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 1 July 2021

राजोद कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल में आज कोविड 19 टीकाकरण का सत्र आयोजित किया

 राजोद कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल में आज कोविड 19 टीकाकरण का सत्र आयोजित किया

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

           राजोद - ( सतीश कुमार राठौर ) कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल राजोद कोविड-19 टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया। टीकाकरण में रुचि दिखाते हुए लोग सुबह 8:00 बजे से ही भारी संख्या में आकर लाइन में खड़े हो गए । सरदारपुर तहसील का सबसे बड़ा क्षेत्र  राजोद पंचायत का है।ओर टीकाकरण के लिए आसपास के सभी गांव से लोग यही पर आते है । साजोद ,संदला,सलवा,गोंदीखेड़ा नेपावली,झिंझोटा आदि बहुत सारे गांव लगते हैं। ऐसे में यहां पर वेक्सीन के कम डोज आने से काफी अव्यवस्था हो रही है । अभी बोवनी का समय चल रहा है । ऐसे समय मे भी लोग बड़ी संख्या में टीकाकरण के लिए आ रहे है । लेकिन पर्याप्त मात्रा में वेक्सीन उपलब्ध नहीं होने से लोगो काफी परेशान हो रहे है । 45 के ऊपर वालो के लिए मात्र 200 डोज है औऱ लगवाने वाले 500 से ज्यादा लोग लाईन में खडे है ।  औऱ सेकंड डोज वाले अलग । कुछ लोगो ने मार्च में प्रथम डोज लगवाए थे उनका मोबाइल नंबर भी अपडेट नही किया जिसकी वजह से उन्हें सेकंड डोज का मैसेज भी नही आया । 


             कुछ लोगो का यह भी कहना है कि वेक्सिनेशन से पूर्व टोकन दिए जाते है उन में भी चहरा देख कर टोकन दिए जा रहे है मेडिकल ऑफिसर डॉ ओपी परमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया ऐसा कुछ नही है । हम लाइन में खड़े लोगो को नंबर से टोकन वितरित कर रहे है । ऐसे में कैसे हो पाएगा वेक्सिनेशन । डॉ ओपी परमार ने बताया कि कुल 700 डोज़ आए है जिसमे से 100 डोज लाबरिया दिए है ,100 डोज जोलाना दिय है और300 डोज यहां 18 प्लस ऒर 200 डोज 45 प्लस के है । हमारी मांग के अनुरूप हमे डोज प्राप्त नही हो पा रहे है ।


No comments:

Post a Comment