लाखों कार्यकर्ताओं के त्याग, समर्पण एवं बलिदान से ही परिषद की 72 वर्षों की सफलतम यात्रा - श्याम धाकड़
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
राजोद - ( सतीश कुमार राठौर संवाददाता राजोद ) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई राजोद द्वारा परिषद का 73 वा स्थापना दिवस संगोष्ठी कार्यक्रम विचार के माध्यम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग संयोजक श्याम धाकड़ प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य गौरव साहू ,नगर अध्यक्ष शुभांकर बग्गड़,नगर मंत्री अर्जुन मदारिया उपस्थित रहे । सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी एवं सरस्वती माता की पूजन कर दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विभाग संयोजक श्याम धाकड़ ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की 72 वर्षों की यात्रा के बारे में बताते हुए कहा की लाखों कार्यकर्ताओं के राष्ट्र के पुनर्निर्माण के स्वप्न को लेकर त्याग,समर्पण, औऱ बलिदान से हमने 72 वर्षों की सफलतम यात्रा तय की है । इस अवसर पर इकाई के अर्जुन पोपण्डिया, हरीश मदारिया, अमन कावलिया, प्रदीप कांकर,संदीप देवड़ा , तेजस अटोलिया,भानु मेहता, आसुतोष सरा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन राजेश नायमा व आभार अर्जुन मदारिया ने व्यक्त किया ।
No comments:
Post a Comment