HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 9 July 2021

ग्राम पाना में अमर शहीद नायब सूबेदार रविंद्र सिंह राठौर की 20 वीं पुण्यतिथि पर स्मृति संस्था द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित

 ग्राम पाना में अमर शहीद नायब सूबेदार रविंद्र सिंह राठौर की 20 वीं पुण्यतिथि पर स्मृति संस्था द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

         धार / नागदा - ( अनवर मंसुरी नागदा ) पाना की पुण्य भूमि शहीद राठौर की शहादत से शहीदों की तीर्थ भूमि के समान है। राठौर साहब की शहादत को चिर स्मृत बनाए रखने के लिए हम सभी एक दूसरे के सहयोग से शहीद वाटिका को स्थापित करेंगे। यह वाटिका केवल शहीद वाटिका ना होकर इसके माध्यम से हम राष्ट्रभक्ति की अलख जगायेंगे। वह इसलिए प्रेरणादाई होगी की आने वाली पीढ़ी व आम जन को देशभक्ति के प्रति प्रेरित कर सके। यही हमारी शहीद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उक्त प्रेरक बातें पाना में अमर शहीद नायब सूबेदार रविंद्र सिंह राठौर की 20 वीं पुण्यतिथि पर शहीद रविंद्र सिंह राठौर स्मृति संस्था द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में स्मृति संस्था के संरक्षक पंडित छोटू शास्त्री ने कही। 

            उपस्थित कानवन थाना प्रभारी दिनेश सिंह चौहान ने कहा कि सही मायने में राठौर परिवार सम्मान का हकदार है, जिसने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया जिसने मां भारती की अस्मिता के लिए प्राणों की आहुति दे दी। राठौर की स्मृति में संस्था द्वारा निर्मित शहीद वाटिका का कार्य सराहनीय है। हम सभी मिलकर निर्माण में सहयोग प्रदान कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें। प्रारंभ में समाधि स्थल पर शहीद के परिजन जनप्रतिनिधि पत्रकार ग्रामीण जन सामाजिक संगठन के पदाधिकारी पहुंचे एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात गांव के मध्य स्थित शहीद राठौर की प्रतिमा स्थल पहुंचे यहां शहीद की पत्नी प्रतापकुंवर, पुत्र विश्वजीत सिंह राठौर ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। 


            मुख्य कार्यक्रम प्रतिमा स्थल पर सम्पन हुआ।कानवन थाना प्रभारी दिनेश चौहान ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सेल्यूट किया।जिला पत्रकार संघ के छोटू शास्त्री, तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष गोवर्धन सिंह डोडिया, महासचिव अनवर मंसुरी, शहीद रविंद्र सिंह राठौर स्मृति संस्था के अध्यक्ष रामकरण पटेल, दिनेश रघुवंशी, कमलेश रॉव पंवार, बदनावर प्रेस क्लब के भूपेंद्र सिंह जादौन, डॉ गोपाल सिंह ठाकुर,राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष शेलेन्द्र सिंह गोहिल, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष हर्षदीप चौहान, भानुप्रताप सिंह डोडिया, जिला कांग्रेस सचिव महेंद्र पटेल, बदनावर ग्रामीण भाजपा से गजेंद्र सिंह डोडिया, राजस्व विभाग से राजस्व निरीक्षक ओ पी गोयल, तहसील पटवारी संघ से काशीराम सांपलिया, कडोदकलां सेक्टर से मनोहर सिंह पटेल, बिड़वाल भाजपा मंडल से अध्यक्ष पवन डोड, प्रेमनारायण पाटीदार आदि ने शहीद राठौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

स्मृति संस्था ने इनका किया सम्मान

       शहीद राठौर की 20 वी पुण्यतिथि पर स्मृति संस्था एवं नागदा प्रेस क्लब द्वारा शहीद की पत्नी प्रतापकुंवर राठौर एवं परिजन, कानवन थाना प्रभारी दिनेश चौहान, कोरोना योद्धा के रूप में राजस्व निरीक्षक ओपी गोयल, तहसील पटवारी संघ अध्यक्ष काशीराम सांपलिया आदि का मोती की माला पहनाकर, शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। थाना प्रभारी चौहान ने सम्मान स्वयं प्राप्त ना करते हुए शहीद की पत्नी का सम्मान कर चरण स्पर्श किये और सम्मान के असली हकदार शहीद परिवार को बताया। प्रेस क्लब नागदा द्वारा भी श्रीमती प्रताप कुँवर का स्मृति चिन्ह एवं शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। श्रद्धांजलि सभा में रामकरण पटेल, दिनेश रघुवंशी, नितेन्द्र सिंह पाना, गजेंद्र सिंह डोडिया, गोवर्धन सिंह डोडिया, कमलेश रॉव पंवार आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर अकोदा सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष कुशाल सिंह राठौर, पत्रकारगण राहुल बैरागी, सुरेश भूत उंडेश्वरधाम जयंती माता समिति, संतोष जायसवाल, जितेंद्र भाटी, दीपक गिरी गोस्वामी, मनोहर सिंह चावड़ा, सुरेश चौहान, बंटी चौहान, आदित्य धाकड़, मनीष चौधरी, अमृत लाल मारू, जगदीश चौधरी, कृष्णा मारू, कन्हैयालाल धाकड़, शहीद के भ्राता मदन सिंह राठौर, भतीजे अजित सिंह, धर्मेंद्र सिंह राठौर, देवेंद्र सिंह राठौर व नगर के गणमान्यों ने उपस्थित होकर वीर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किये। कार्यक्रम का संचालन अनवर मंसुरी ने किया व आभार राहुल बैरागी ने माना।




No comments:

Post a Comment