HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday, 9 July 2021

सकल पंच राठौड़ समाज द्वारा मैरिज गार्डन पौधारोपण का आयोजन किया गया

  सकल पंच राठौड़ समाज द्वारा  मैरिज गार्डन पौधारोपण का आयोजन किया गया

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

           धार- सकल पंच राठौड़ समाज द्वारा देवी जी रोड स्थित राठौड़ मैरिज गार्डन पर शुक्रवार को पौधारोपण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, एसडीएम दिव्या पटेल, विशेष अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव, पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रभु राठौड़, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कुलदीप सिंह बुंदेला, भाजपा संभागीय मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र ित्रपाठी, भाजपा पार्षद विपिन राठौड़ उपस्थित थे। गार्डन परिसर में 40 पौधों का रोपण किया गया।


           इसमें बड़, पीपल, नीम, आंवला, बिलपत्र सहित कई तरह के फूलदार पौधे शामिल है। इस अवसर पर कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने गार्डन की सराहना करते हुए कहा हरियाली के बीच गार्डन होने से अच्छी व्यवस्था के तहत समाज के लोगों के अलावा अन्य समाजजनों को इसका लाभ मिलेगा। इस मौके पर समाज अध्यक्ष कमल राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में प्राणवायु ऑक्सीजन के साथ ही पर्यावरण को देखते हुए पौधारोपण जरूरी है। सभी लोग घर के आसपास या कहीं पर भी पौधारोपण जरूर करें। क्योंकि यही पौधे हमें प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। वहीं नवयुवक मंडल अध्यक्ष आकाश पिंटू मालवा व महिला अध्यक्ष संगीता लोकेश राठौर द्वारा गार्डन में किए गए पौधारोपण के पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया।

               कार्यक्रम का संचालन श्याम मालवा ने किया। आभार रामप्रसाद राठौड़ ने माना। इस मौके पर उदयसिंह राठौड़, द्वारकाधीश राठौड़, राधेश्याम राठौड़, मांगीलाल राठौड़, मिश्रीलाल राठौड़, रामप्रसाद राठौर, नाथूलाल राठौड़, महेश राठौड़, राजू राठौड़, अशोक राठौड़, मुन्नालाल राठौड़, विशाल नारायण राठौड़, अनिल राठौड़, जीनू राठौड़, गणेश राठौड़, हरी राठौड़, हेमंत राठौड़, नवीन राठौड़,लोकेश राठौड़, गौरव राठौड़, दिलीप राठौड़, कुसुम राठौड़, संध्या राठौड़, उर्मिला राठौड़, पिंकी राठौड़, कमलेश राठौड़, नीतू राठौड़, रूची राठौड़, मयूरी राठौड़, प्रीति राठौड़, कोमल राठौड़ सहित समाज जन उपस्थित थे। जानकारी मीडिया प्रभारी शुभम राठौड़ ने दी।


No comments:

Post a Comment