HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday, 22 June 2021

क्षेत्र में हरियाली लाने का संकल्प लिया

 क्षेत्र में हरियाली लाने का संकल्प लिया

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

             दसई/क्षेत्र में हरियाली लौटाने और आम आदमी के स्वास्थ्य के अनुकूल पर्यावरण के लिए गंगाजलिया स्थित मुक्तिधाम परिसर क्षेत्र की 5 बीघा भूमि पर विभिन्न प्रकार के ग्यारह सौ पौधों के रोपण की शुरुआत वृक्ष पूजा अर्चना के साथ हुई। बगीचे के लिए बंजर पड़ी भूमि को तैयार कर पिछले 5 वर्षों से भुमि समतलीकरण का काम जारी है। उक्त वृक्षारोपण कार्य शासन, प्रशासन एवं जन सहयोग से हो रहा है। अब तक हुए विकास कार्य से मुक्तिधाम का हुलिया पूरी तरह बदल गया है। वृक्षारोपण कार्य में नगर के नागरिक बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। समिति ने बताया कि मुक्तिधाम में एक सप्ताह तक पौधा रोपण अभियान चलाया जाएगा। पूरे परिसर में आम,अशोक,बड़, पीपल,नीम आदि के पौधे लगाए जाएंगे। स्थल की सुंदरता के लिए पिछले 5 वर्षों में शासन एवं जन सहयोग से 35 लाख से भी अधिक राशि खर्च की जा चुकी है। अगले सप्ताह से परिसर की खाली पड़ी 5 बीघा और जमीन में वृक्षारोपण किया जाएगा। समिति द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि मुक्तिधाम नगर ही नहीं आसपास के क्षेत्रों के लोगों के बीच भी हरियाली प्रोजेक्ट को लेकर मॉडल बने। वृक्षारोपण की शुरुआत के अवसर पर पर्यावरण प्रेमी रूपचंद भालोड,सुरेश मंदिरवाला,दिनेश वाला शिवा, रामकरण पटेल ,सुरेश भूत, सुनील दंतोड़िया, रमेश पाटीदार, गोपाल मारू, लक्ष्मीनारायण खड़ीवाला, हेमंत जैन, दशरथ पाटीदार, पत्रकार जगदीश पटेल, अमृतलाल मारू सहित कई पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment