HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 28 June 2021

कोरोना वॉलेंटियर्स घर-घर जाकर लोगों को कर रहा है टीकाकरण के लिए जागरूक

 कोरोना वॉलेंटियर्स घर-घर जाकर लोगों को कर रहा है टीकाकरण के लिए जागरूक

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

               धार -  कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशानुसार व जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक जय दीक्षित के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कोरोना वालेंटियर्स घर घर जाकर टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहे हैं इसी क्रम में धार शहर के लाड़गली, नालछा दरवाजा, मालीवाडा, पट्ठा चौपाटी क्षेत्र में लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर और लोगों को समझाइश दी ।


                कोरोना संक्रमण से कैसे बचा जा सकता है टीकाकरण के पहले वह बाद में किन - किन सावधानियों को रखना है वह भी समझाइश दी गई साथ ही संभावित तीसरी लहर से कैसे बचा जा सकता है इसके बारे में भी लोगों को समझाइश दी।


                जागरूकता अभियान में कोरोना वालेंटियर्स मीना अग्रवाल शिव सिंह तोमर शकील मोहम्मद संजय शर्मा निवेदिता शर्मा ओमप्रकाश सोलंकी विजयारानी सोलंकी रवि श्रीवास्तव नरेंद्र सक्सेना दक्ष सक्सेना सहित अनेक कोरोना वालेंटियर्स उपस्थित रहे।




No comments:

Post a Comment