कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने दिग्ठान, कचहरी पिपलिया और बगड़ी के वैक्सीसीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर वहाॅ की व्यवस्थाओं को देखा
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार -शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए ग्रामों के बीच होड़ हो, कोरोना से बचाव हेतु टीका ही एकमात्र सुरक्षित उपाय है। कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने आज दिग्ठान, कचहरी पिपलिया और बगड़ी के वैक्सीसीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर वहाॅ की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह साथ थे। जिले में 21 जून से कोरोना वेक्सीनेशन महा-अभियान के तहत वृहदस्तर पर कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है। जिसमें जिले को दिए लक्ष्य से अधिक टीकाकरण हुआ है। निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगो से चर्चा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि सभी वर्गों के नागरिको द्वारा पहले दिन उत्सव पूर्ण माहौल में वैक्सीन करवाया गया है। इसको ऐसे ही जारी रखे । इस अभियान के दौरान युवा जहॉ अपना स्वयं का वैक्सीनेशन करवाये, वहीं अपने परिवार के बड़े-बूढ़ो का भी वैक्सीनेशन करवाये। जिससे हमारा जिला जल्दी से जल्दी कोरोना मुक्त हो सके। अपने गाँव में अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। भ्रामक अफवाहों पर विश्वास न करें। टीकाकरण करवाकर देश और प्रदेश को कोरोना महामारी से मुक्त कराने में योगदान दें। कोरोना संक्रमण की चेन को तोडने के जिस प्रकार से आमजन ने प्रशासन को सहयोग किया है, ठीक उसी प्रकार जिलेवासी जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है वे सभी कोरोना से बचाव हेतु अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराए। कोरेाना से बचाव हेतु टीका ही एकमात्र सुरक्षित उपाय है। टीकाकरण महाअभियान के दौरान सभी लोग अपने स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराये। सभी लोग अपने मित्र व नजदीकी रिश्तेदारों से बातचीत करके इस टीकाकरण अभियान का हिस्सा बने। जिससे भविष्य में कोई संक्रमण का भय ना रहे। उन्होंने कहा कि टीका लगने के बाद यदि कोविड संकमण होता भी है तो वह उतना खतरनाक नहीं रहेगा। यह वैक्सीन कोविड के लड़ाई में कारगर सिद्ध होगा।
No comments:
Post a Comment