HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday, 23 June 2021

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पौधारोपण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पौधारोपण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

 भाजपा डॉ मुखर्जी की स्मृति में 23 जून से 06 जुलाई तक प्रतिदिन पौधारोपण करेगी

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

            धार -  भारतीय जनता पार्टी धार नगर द्वारा जनसंघ के संस्थापक डॉ.  श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर उनका पुण्य स्मरण करते हुए स्थानीय महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थल उद्यान में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया । इस अवसर पर विधायक श्रीमती नीना वर्मा ने कहा कि डॉ मुखर्जी अखण्ड भारत के रक्षक थे उन्होंने भाजपा को एक पौधे के रूप में सींचा जो आज एक विशाल वटवृक्ष  के रूप में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के संकल्प को लेकर उनके स्वप्न को पूरा कर रहे हैं आज उनकी स्मृति स्वरूप हमने पौधारोपण किया वही भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने अखण्ड भारत का संकल्प लिया उन्होंने एक  देश मे दो प्रधान, दो विधान और दो निशान का पुरजोर विरोध किया उसी दिशा में जम्मू कश्मीर की स्वायत्तता और धारा 370 से मुक्ति जैसे ऐतिहासिक काम भाजपा ने कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है भाजपा धार नगर के मण्डल अध्यक्ष विपिन राठौर व नितेश अग्रवाल ने बताया कि भाजपा के करणीय कार्य के तहत् प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर भाजपा डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से 06 जुलाई जन्मजयंती तक प्रतिदिन बूथ स्तर तक पौधारोपण किया जाएगा ।


              इस अवसर पर भाजपा सम्भागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सन्नी रीन, नपा उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवनिया, विधायक प्रतिनिधि शिव पटेल,  पूर्व नगराध्यक्ष अनिल जैन बाबा, पार्षद मनीष प्रधान, हुकुम लश्करी, कार्यक्रम प्रभारी महामंत्री राजेश डाबी, पुरुषोत्तम चौहान, बालकृष्ण चावड़ा,  भाजयुमो नगर अध्यक्ष देवेंद्र रावल, महिला मोर्चा अध्यक्ष रीमा राठौर, विवेक गौड़, दीपक बिडकर,  ओमप्रकाश अग्रवाल, सीमा पाल, कैलाश पिपलोदिया,  अंकित जैन, कुंदन भूरिया, विपुल चोपड़ा, गौरव जाट, अंकित भावसार, अन्नू पाल, रॉकी आहूजा, दिनेश नायक, अनिल राठौर, नमन् रावल, बदल मालवीय, सन्नी होड़ा, प्रद्युम्न पाठक, मनीष साधु, हरीश आर्य, आदित्य जाधव, संतोष कुशवाह, कीर्तिमान पटेल, देवेंद्र चावड़ा आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे । 


No comments:

Post a Comment