डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर पुण्य स्मरण करते हुए राजोद लाबरिया भाजपा मंडल द्वारा राजोद में वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
राजोद - (सतीश राठौड़ हैलो धार ) भारतीय जनसंघ के संस्थापक प्रेरणास्त्रोत डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर पुण्य स्मरण करते हुए । राजोद लाबरिया भाजपा मंडल द्वारा राजोद में वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया । श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर स्थानीय थाना परिसर पर मंडल अध्यक्ष दीपक फेमस के नेतृत्व में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया । इस अवसर थाना राजोद से गिलदार सिंह बघेल ,किशोर सिंह टांक कैलाश चौहान आदि ने कई प्रकार के पौधे का रोपण किया ।
कार्यकर्ताओ ने डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि स्वरूप नारे लगाए गए जहाँ हुए बलीदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है। वो सारा का सारा है वो कश्मीर हमारा है । कार्यक्रम प्रभारी सतीश राठौड़,डॉ बगदीराम बंबोरिया, सरपंच प्रतिनिधि सुनील वसुनिया, सीताराम पोपण्डिया रामगोपाल , ओ पी मेहता ,राहुल बाबा,प्रेम कावलिया, विजय अलोलिया,नवीन दइया, रवि,आयुष माहेश्वरी, रवि जायसवाल भय्याजी, आदि भा ज पा कार्यकर्ता मौजूद थे । भाजपा द्वारा डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि 23 जून से 06 जुलाई जन्मजयंती तक प्रतिदिन पौधारोपण किया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment