मां जयंती धाम पर कोरोना वॉलिंटियर व पर्यावरण मित्र कार्यशाला आयोजित कर 5000 गिलोय लगाने का संकल्प लिया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार / दसई - मां जयंती धाम स्थित उंडेश्वर महादेव धाम पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता व पर्यावरण मित्र अर्जुन हाडा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के दिन 1000 पौधारोपण के साथ 5000 गिलोई लगाने का संकल्प लिया था उसका विधिवत शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में जन अभियान परिषद धार के जिला समन्वयक जय दीक्षित, कानवन से पर्यावरण मित्र नंदकिशोर प्रजापति जयंती धाम सेवा समिति के रामकरण पटेल व प्रसिद्ध शिक्षाविद ओपी टेलर साहब ब्लॉक समन्वयक कमल मेडा व समस्त कोरोना वॉलिंटियर व पत्रकार की उपस्थिति में जयंती धाम सेवा समिति द्वारा विधिवत पूजन कर गिलोय लगाने का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत जयंती धाम सेवा समिति के रामकरण पटेल दशरथ पाटीदार व सुरेश पाटीदार द्वारा तिलक लगाकर व भोलेनाथजी का फोटो बैठकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के तत्पश्चात गिलोय वितरण कर वह लगाकर उन्हें जीवित रखने की सभी वॉलिंटियर से शपथ दिलवाए कार्यक्रम के अंत में जयंती धाम सेवा समिति सदस्यों व पत्रकार सरदार पाटीदार महेश पाटीदार मनीष चौधरी का तिलक लगाकर व हार पहना कर सम्मान किया गया कार्यक्रम में विकास मारु वीरेंद्र राणावत रीना भूरिया दुर्गा परमार रीना वसुनिया आदि वॉलिंटियर वह पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment