HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 17 June 2021

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

            धार - जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बी.के. द्विवेदी के निर्देशन व अपर जिला न्यायाधीश/सचिव एस. विनीता के मार्गदर्शन में विवाद विहीन/कोरोना मुक्त ग्राम अब्दुलपुरा में अपर जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति धरमपुरी राजेश नंदेश्वर की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।

            शिविर में श्री नंदेश्वर ने विवाद विहीन ग्राम के सेवा दल सदस्यों के मध्य विचार-विमर्श किया गया तथा मध्यस्थता योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि छोटे-मोटे अथवा पारिवारिक, संपत्ति संबंधित विवादों को सर्वप्रथम मध्यस्थता के माध्यम से ही निपटाया जाना चाहिए। विवाद विहिन ग्राम योजना इसी परिकल्पना के तहत चलाई जा रही है। योजना अंतर्गत गांव में ही मध्यस्थता केन्द्र संचालित है, जिसका मुख्य कार्य ग्रामीणों के मध्य विवादों का निराकरण सुलह-समझौते अर्थात प्रेम-भाव भाईचारे की भावना से किया जाना सुनिश्चित होवें।


      इस अवसर पर ग्रामीणजनों के मध्य मास्क व सेनेटाईजर वितरित किये गये तथा कोरोना महामारी से बचाव संबंधी जानकारियाॅं दी गई। इसके साथ ही ग्रामीणजन को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में सेवा दल सदस्य के रूप में पूर्व पी.एल.व्ही. सुनिल मिश्रा, ग्राम पंचायत सरपंच मोहन वेलिया सहित आंगनवाडी कार्यकर्ता व अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे। शिविर का संचालन मुकेश कौशल जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा किया गया।


No comments:

Post a Comment