पैरालीगल वालंटियर मालवीय द्वारा रक्तदान किया गया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालंटियर योगेश मालवीय ने आज अपनी शादी की सालगिरह के अवसर पर अपनी स्वेच्छा से जिला भोज चिकित्सालय ब्लड बैंक धार में रक्तदान किया!श्री मालवीय ने बताया कि अभी इस गंभीर बीमारियां में अनेक लोग जूझ रहे हैं इस परिस्थिति में यदि किसी को ब्लड की जरूरत है तो यह मददगार होगा !
प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करते रहना चाहिए ताकि नया ब्लड शरीर में बनने से पुराना ब्लड भी फिल्टर हो जाता है !इस अवसर पर रितेश डावर धार रतलाम रक्तदान समिति व अन्य सदस्य उपस्थित हुए व शुभकामनाएं प्रदान की!
No comments:
Post a Comment