पैंपलेट के माध्यम से ग्रामवासीयो को किया ब्लैक फंगस व टीकाकरण के बारे मै जागरूक
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार -मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक जय दीक्षित व ब्लाक समन्वयक रजनी यादव के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् विकासखंड तिरला के कोरोना वालेंटियर्स द्वारा ग्राम खरसोडा, ओसरा, लोहारी, अकोदा व उटावदा में ब्लैक फंगस के प्रति लोगों को पैंपलेट बांटकर व चिपकाकर जागरूक किया।
कई लोगों को वीडियो ग्राफी के माध्यम से भी ब्लैक फंगस के बारे में जानकारी दी गई।युवा वर्ग व 45 वर्ष से अधिक लोगो को वैक्सीनेशन हेतू वालेंटियर्स द्वारा प्रेरित किया गया। इस अभियान के तहत लोगों को मास्क भी वितरित किए गए।
इस अवसर के दौरान समिति अध्यक्ष विकास रमेश चंद्र शर्मा, सचिव नारायण पाटीदार, संतोष भूरिया, ग्राम कोटवार गोपाल मीणा, अरविंद घाटिया, अशोक सिंगारे, सूरज शर्मा, विशाल ठाकुर, विष्णू पाटीदार, अंकित शर्मा, राज देवल , दुर्गेश चौहान,निलेश भाटी, कमल मालवीय आदि आसपास के क्षेत्रों के वालेंटियर्स उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment