सेवा ही संगठन उदेश्य से भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने भोज चिकित्सालय में भर्ती मरीजों ,एबुंलेस स्टाफ को फल एवं बिस्किट वितरण किया गया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय भगतसिंहजी कुशवाहा के निर्देशानुसार आज पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कोविड़ विभाग के धार तहसील ईकाई कार्यकर्ताओ दृारा भोज चिकित्सालय धार में भर्ती मरीजों, ड्युटी कर्मचारी, एबुंलेस स्टाफ, स्वीपर स्टाफ को फल एवं बिस्किट वितरण किया गया एवं मरीजों से उनकी समस्याएं पुछकर संबंधित वरिष्ठ अधिकारीयो से तुरंत समाधान करवाया गया।
इस अवसर पर जिला कोविड़ प्रभारी नरेन्द्र राठौर, राधेश्याम मुकाती, जिला महामंत्री सोनुजी जाट, तहसील संयोजक पंकज लोधा, हेमंत दांगी सरदारपुर उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment