स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं - नीना वर्मा विधायक
कोरोना वारियर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को किया सम्मानित
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार / दिगठान - कोरोना महामारी से निपटने हेतु हमने धार, पीथमपुर तथा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की स्वस्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई है। जिसमें धार के जिला अस्पताल में 35 लाख की लागत से आक्सिजन् प्लांट पीथमपुर,धार के अस्पताल में वेंटिलेटर, बायपेप मशीन,आई.सी.यू.मानीटर, कार्डियेक एंबुलेंस की व्यवस्था की है। साथ हि अब ग्रामीण क्षेत्र के हॉस्पिटल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेट जा रही हे। जिसके तहत आज दिगठान में 5 आक्सिजन कंसंट्रेटर भेट किए गए ।यह बात गुरूवार को दिगठान मे एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धार विधायक नीना विक्रम वर्मा के द्वारा कहीं गई।
कार्यक्रम मे स्वस्थ्य,राजस्व,पंचायत,पुलिस विभाग के कोरोना वारियर्स् तथा फ्रंट लाइन वर्कर्स जिन्होंने अपनी जान कि बाजी लगाकर कोरोना काल मे सेवा कार्य किये को प्रतिक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने ग्राम नारायणपूरा के चैलेंज क्रिकेट क्लब को रू 15000, ग्राम कुमार कराडिया के श्री राम भजन मंडल को रू 10000, ऱूपट्टा के भजन मंडल को रू 15000 का चेक भेट किया। सरपंच राधेश्याम डिंडोर तथा भाजपा कार्यकर्ताओ ने दिगठान नगर को कचरा वाहन भेट करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
कार्यक्रम मे नालछा जनपद अध्यक्ष लालजी डावर,अनुविभागिय अधिकारी दिव्या पटेल,मुख्य अधिकारी जनपद नालछा माया बारिया,नायब तहसीलदार मनीष जैन,चौकी प्रभारी योगेंद्र जादौन चिकित्सा अधिकारी अक्षत शर्मा भाजपा नेता अमृत रघुवंशी,भारत सिंह देवड़ा मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष विनीत मंडलोई ने किया। आभार बीएमओ चमनदिप अरोरा ने माना। कार्यक्रम मे क्षेत्र के ग्रामीण जन तथा भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment