HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 27 May 2021

धार जिले में विगत 14 महीने में कोरोना से 12 हजार 330 संक्रमित हुए 11 हजार 700 लोग ठीक होकर घर लौटे

 धार जिले में विगत 14 महीने में कोरोना से 12 हजार 330 संक्रमित हुए 11 हजार 700 लोग ठीक होकर घर लौटे

20 लाख की आबादी वाला धार जिला कोरोना मुक्त की ओर.......  

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

               धार - कोरोना वायरस ने पूरे देश ही नहीं विश्व में तांडव मचाया है इसमें धार जिला भी अछूता नहीं रहा है पिछले साल  8 अप्रैल 2020 को पहला केस धार शहर में कोरोना का आया था जिसके बाद से कोरोना सेम्पलिंग की जा रही है अभी तक धार जिले में जाँच सैंपल का आंकड़ा देखें तो पता चलता है कि जिले में 1 लाख 54 हजार 917 सैंपल लिए गए हैं जिसमें से 1 लाख 48 हजार 450 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और कुल 12 हजार 330 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन सभी का जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इलाज किया गया और उनमें से 1 वर्ष में कुल 11,हजार 648 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं,अभी जाँच रिपोर्ट में प्रतिदिन 25 से 30 लोग पॉजिटिव आ रहे है।  

              वर्तमान में हॉस्पिटल में पॉजिटिव मरीज इलाज लेने वालों की संख्या सौ के  लगभग हैं वही संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन ( घर पर )  500 के करीब लोग अपना स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं इसी तरह धार जिले में कुल 600 लोग संक्रमित से से वही देखा जाए तो शासकीय बुलेटिन के अनुसार जिले में अब तक 123 लोगों ने अपनी कोरोना से जान गवाई हैं इस कोरोना महामारी की जंग जीतने मैं महत्वपूर्ण योगदान जिले में अगर देखा जाए तो कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह लोकसभा सांसद छतर सिंह दरबार धार विधायक नीना वर्मा सहित जिले के विधायक गण का और धार जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम,पुलीस विभाग टीम सहित जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉक्टर संजय भंडारी का विशेष योगदान रहा .

           वर्तमान के आंकड़ों को देखकर ऐसा लग रहा है कि धार जिला  धीरे धीरे कोरोना मुक्त की ओर जा रहा है फिर से जन सामान्य की स्थिति ठीक हो जाएगी लेकिन हमें यह समझना होगा कि कोरोना अभी भी हमारे आसपास घूम रहा है हमें कई  बातों की  सावधानी रखना होगी सबसे महत्वपूर्ण सोशल डिस्टेंसिंग मास्क है जरूरी अपने हाथों को बार बार धोएं अनावश्यक रूप से भीड़ ना लगाएं बड़े आयोजनों से दूरी बनाएं। खासकर बच्चों को जब भी घर से बाहर निकले उन्हें मास्क अवश्य पहना है इन सभी बातों का हमें आगामी 6 माह तक प्रतिदिन ध्यान में रखना होगा तभी इस कोरोना की जंग को हम सभी जीत पाएंगे और कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोक पाएगे। 






No comments:

Post a Comment