HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 28 May 2021

जनपद पंचायत तिरला में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक संपन्न

 जनपद पंचायत तिरला में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक संपन्न 

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

                   धार / तिरला- जनपद पंचायत तिरला में क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्यों की बैठक रखी गई जिसकी अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी दिव्या पटेल द्वारा की गई। पटेल द्वारा बताया गया कि 1 तारीख से अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है उसको लेकर समिति के सदस्यों द्वारा अपनी अपनी राय रखने का कहा गया आने वाले समय में कोरोना की गाइड लाइन का सख्ती से पालन करना होगा एवं मास्क पहनना सेनेटाइजर का उपयोग 2 गज दूरी एवं वैक्सीन लगवाना इन सभी के साथ साथ अब धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ करना पड़ेगी क्योंकि गरीब और मजदूर वर्ग काम धंधे पर लग जाएगा नहीं तो उसके घर का खर्च कैसे चलेगा। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बताया कि  वैसे ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा ऋतु का समय आने वाला है। इस समय  सबसे ज्यादा समस्या किसानों को  बीज को और खाद और दवाई को लेकर आने वाली है। ऐसे में अगर शासन गाइड लाइन के अनुसार फर्टिलाइजर की दुकान को समय-समय पर खोल दी जाए तो किसी भी किसान को खाद बीज की समस्या नहीं होगी जिससे वह आने वाले समय में बारिश हो जाती है तो वह अपनी खेती को  अच्छे से तैयार कर लेगा एसडीएम  दिव्या पटेल  ने सदस्यों की  राय शासन को भेजने की बात कही प्रत्येक सदस्य द्वारा अपनी राय रखी गई इस बैठक में तिरला जनपद पंचायत सीईओ राधा डाबर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ अशोक पटेल, तहसीलदार आनंद शर्मा, महिला बाल विकास अधिकारी सत्यनारायण मकवाना, मोहन पटेल, विश्वास पांडे, विकास शर्मा खरसोड़ा,  वीरेंद्र पाटीदार महेश रावला , अमित पाटीदार, संजय मुकाती, अमूल पाटीदार, गणेश वसुनिया, रमेश जूनापानी,पंडित ऋतुराज शर्मा  आदि सदस्य उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment