धार जिले में 5 वर्षीय अवधेश ने जीती कोरोना से जंग
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार- कोरोना काल के इस समय मे लगभग सभी उम्र के लोग संक्रमित हो रहे है। इसी के तहत धार जिले के ग्राम सगड़ी के सुनील सिंह चौहान के 5 वर्षीय पुत्र अवधेश चौहान संक्रमित हो चुके थे तथा स्वस्थ होकर कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौटे। अवधेश के पिता सुनील चौहान ने बताया कि उनके बेटे को सर्दी खांसी व बुखार होने पर ग्राम में चल रहे सर्वे कार्य में कार्य कर रही एएनएम व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बच्चे की कोविड जांच करवाने की सलाह दी। इसके पश्चात अवधेश के पिता अवधेश को शासकीय अस्पताल नालछा में दिखाया और कोरोना जांच की गई। करवाई गई जॉच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्होंने तुरंत ट्रीटमेंट लिया। इसमें सगड़ी के स्वास्थ्य केंद्र की सिस्टर का संपूर्ण रूप से सहयोग रहा।
उन्हें होम आइसोलेशन एवं समय समय पर दवाई देने की सलाह दी गई। उनकी सलाह मानते हुए उन्होंने बेटे को समय-समय पर दवाइयां दी। इसके पश्चात उन्होंने अवधेश की पुनः जांच कराई और रिपोर्ट नेगेटिव आई। उनके बेटे की कोरोना जॉच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्होंने ए.एन.एम व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया ।
No comments:
Post a Comment