HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 26 May 2021

राठौर समाज की नवीन कार्यकारिणी घोषित ,सचिव अंतिम राठौर, कोषाध्यक्ष श्याम राठौर, दिनेश राठौर मनोनित

 राठौर समाज की नवीन कार्यकारिणी घोषित ,सचिव अंतिम राठौर, कोषाध्यक्ष श्याम राठौर, दिनेश राठौर मनोनित 

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

             धार-  सकल पंच राठौर समाज की नवीन कार्यकारिणी बुधवार को समाज अध्यक्ष गिरीश राठौर (सेनापति) ने घोषित की है। नवीन कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष मुन्नालाल राठौर, सुरेश राठौर, रम्मू राठौर, राकेश राठौर (आंचल साड़ी), नारायण राठौर को बनाया गया है। सचिव पद की जिम्मेदारी पूर्व पार्षद अंतिम राठौर को सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त सहसचिव पद पर सुभाष कोकू राठौर, कोषाध्यक्ष श्याम राठौर, दिनेश राठौर, सहकोषाध्यक्ष लोकेन्द्र राठौर, प्रचार मंत्री विजेन्द्र राठौर, सोशल मीडिया प्रभारी विजय राठौर, जयसिंह राठौर, धर्मेन्द्र राठौर मनोनित किए गए है। इसके अलावा समाज की गतिविधियों को और विस्तारित करने के लिए महामंत्री पद पर 5 लोग विजय शंकरलाल राठौर, ्र_पत्रकार चयन राठौर, कमल राठौर, अमित राठौर व तुलसीराम राठौर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। समाज को संगठित करने के लिए दो संगठन मंत्री विनोद मोतीलाल राठौर, माणक कपूर राठौर बनाए गए है। इसके अतिरिक्त मंत्री पद पर मनोहर राठौर, मुरलीधर राठौर, चंद्रशेखर चंदू राठौर, राजू भैय्या राठौर, अज्जू राठौर, मुकेश राठौर, विनोद मालवा, छोटू राठौर को दिया गया है।  इधर समाज के कार्यक्रमों में स्वयंसेवक की जिम्मेदारी ओम राठौर, धर्मेन्द्र रामगोपाल राठौर को सौंपी गई है। कार्यकारिणी घोषित करने के बाद अध्यक्ष गिरीश राठौर ने सभी पदाधिकारियों को नवीन कार्यकाल को लेकर शुभकामनाएं दी। इसी के साथ समाजजनों से आग्रह किया है कि भगवान श्री सत्यनारायण मंदिर निर्माण का कार्य अनलॉक के बाद प्रारंभ होगा। मंदिर निर्माण के लिए यथा संभव सहयोग प्रदान करें एवं समाज की प्रत्येक गतिविधि में शामिल होकर समाज को संगठित करने में भूमिका निभाएं। मंदिर जीर्णोद्धार एवं निर्माण समिति अध्यक्ष पूर्व पार्षद विशाल राठौर (सन्नी) ने कहा कि बीते तीन महीने में कोविड महामारी काल में समाज में बीमारी से दिवंगत हुए ऐसे समाजजन जो योजनाओं के पात्र दायरे में आते हैं वह अपनी जानकारी उपलब्ध कराएं, ताकि उनको योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। समाजजनों से निवेदन है कि महामारी का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। अत: जागरूकता रखते हुए मॉस्क, दो गज की दूरी सहित अन्य नियमों का पालन करें। यह जानकारी मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र राठौर ने दी। 


No comments:

Post a Comment