HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 21 May 2021

जिला जेल धार के कैदियों को योग और प्राणायाम 15 दिवसीय शिविर में सिखाया जा रहा है

 जिला जेल धार के कैदियों को योग और प्राणायाम 15 दिवसीय शिविर में सिखाया जा रहा है

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

       धार -  जिला जेल में इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए बहुत ही सावधानी रखी जा रही हैं स्थिति यह है कि हर नए बंदी को विस्तृत जांच और आइसोलेशन के बाद ही उनको जेल में बैरक में रहने दिया जाता है इन सबके बीच जो विचाराधीन कैदी हैं या जो कैदी सजा भोग रहे हैं उनको प्रतिदिन योग और प्राणायाम से जोड़ा गया है ताकि जेल में रहने वाले यह कैदी स्वस्थ रहें और संक्रमण से बचाव भी रहे ।


           राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार द्वारा 15 दिन के लिए विशेष रूप से योग और प्राणायाम के लिए शिविर आयोजित किया गया है प्रतिदिन इसमें  सुबह के लिए योग और प्राणायाम के लाभ के बारे में बताया जा रहा है खास इम्युनिटी बढ़ाने को लेकर किस तरह के योग किए जाएं उनके बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस बारे में जिला जेल अधीक्षक सतीश कुमार उपाध्याय और उनके स्टाफ की टीम सुबह से ही इन कार्यों में जुड़ जाती हैं 


             वही योग प्रशिक्षण शिक्षित विश्वजीत शर्मा और योग में विशेष रुप से योग प्रशिक्षण शिक्षित साक्षी शर्मा यहां पर लगातार प्रशिक्षण दे रही हैं सबसे अहम बात यह है कि विश्वजीत पुरुष को योग और प्राणायाम करवाते हैं जबकि कुछ विचाराधीन महिला बंदियों को साक्षी शर्मा द्वारा सिखाया जाता है 


             इसमें विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष और सचिव का विशेष रूप से मार्गदर्शन मिल रहा है इसके माध्यम से यह विशेष व्यवस्था की गई है कि जैसे भी यहां पर कैदियों का अनुशासन भरी जिंदगी से जोड़ा जाता है ताकि भविष्य में जब यहां से वह अपने मुख्यधारा में पहुंचे तो वहां पर भी अनुशासन में रहें इस समय महामारी के चलते विशेष रूप से यह योग और प्राणायाम का अभ्यास करवाया जा रहा है


    इस में 300 से अधिक सभी श्रेणी के कैदी प्रतिदिन भाग लेते हैं इस तरह से जेल वर्तमान में योग को एक विशेष केंद्र बनाया गया है।



No comments:

Post a Comment