कंपनी सीआईआई द्वारा जिले को 10 हजार मेडिकल किटमास्क व कन्संट्रेटर उपलब्ध कराए
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - कलेक्टर आलोक कुमार सिंह द्वारा उद्योगपतियों से कोरोना के इस दौर में आगे आकर जिले को कोरोना मुक्त करने में सहयोग के आव्हान पर मदद का सिलसिला जारी है। सीआईआई (कॉन्स्ट्रेशन इंडियन इंडस्ट्रीज) जो पूरे देश में इंडस्ट्रीज को एकजुट करता है, के बिहाफ पे पीथमपुर की प्रतिभा सिंटेक्स के एमडी श्रेयस्कर चौधरी ने धार पहुँचकर करीब 10 हजार मेडिकल किट तथा 20 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया है। मेडीकल किट पर लगे कागज के रैपर पर कोरोना के प्रति जागरूकता संदेश के साथ ही दवाई और उनके डोज का जिक्र है। कलेक्टर ने कहा गुड, बहुत बढ़िया पैकिंग है, इससे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होगा और लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सीआईआई एक महत्वपूर्ण संस्थान है जो पूरे देश में इंडस्ट्रीज को एकजुट कर उनका प्रतिनिधित्व करता है। इनसे हमने कुछ दिन पूर्व अनुरोध किया था, तो इनकी टीम ने लगभग 50 हजार दवाओं की किट तैयार की है और आज यहां पहुँचकर धार जिले को 10 हजार किट, मास्क व कन्संट्रेटर उपलब्ध कराए है। कलेक्टर ने प्रतिभा के एमडी को जिले की जनता तथा जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद दिया। एमडी ने आश्वस्त किया कि अगर भविष्य में कोई जरूरत होगी तब भी वे सहायता हेतु तत्पर रहेगें।
No comments:
Post a Comment