HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 11 May 2021

दिव्यांशी बाल गृह कुक्षी में निवासरत बच्चो का ऑनलाइन परामर्श सम्पन्न

 दिव्यांशी बाल गृह कुक्षी में निवासरत बच्चो का ऑनलाइन परामर्श सम्पन्न

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

                 धार - जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल के आदेशानुसार जिले में देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चो के लिए संचालित दिव्यांशी बाल गृह कुक्षी में निवासरत बच्चो को ऑनलाइन परामर्श प्ब्च्ै परामर्शदाता ज्योति पाल के द्वारा दिया गया, जिसमे कुल 15 बच्चों ने भाग लिया। परामर्श का उद्देश्य कोविड नियमो को ध्यान में रखते हुए संस्था में निवासरत बच्चो को परामर्श देकर उन्हें मानसिक रूप से संबल प्रदान करना था ताकि बच्चे कोरोना काल में उत्पन्न नकारात्मकता को दूर कर सके।

              परामर्श के दौरान बच्चों से उनकी दिनचर्या, शिक्षण, खेल खुद एवं मनोरजन एवं सुरक्षा के उपायों पर चर्चा की गई। परामर्श में बच्चों ने बताया की कोरोना काल के चलते इन हाउस गतिविधिया भी प्रभावित हुई हैं इस दौरान वह संस्था में भी बवअपक निर्देशों का पालन कर रहें हैं द्य परमर्श के दौरान बच्चो द्वारा अपने घर जाने के लिए भी मदद मांगी गई जिस पर परामर्शदाता द्वारा उनसे विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान बच्चो को ड्राइंग एवं अन्य गतिविधियों से जोड़ा गया। इस दौरान संस्था को कोरोना निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए एवं यह भी बताया की किसी भी बच्चे एवं कर्मचारी को स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई भी समस्या होने पर तत्काल उपचार सेवा से जोड़ा जाए।


No comments:

Post a Comment