धार जिले के 38 सेन्टर्स पर 18 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त आमजन का टीकाकरण
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 12 मई को 18 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त आमजन का टीकाकरण हो रहा है तथा चल रहे चरण के तारतम्य में जिला चिकित्सालय धार के साथ ही जिले में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सिविल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर जिले के चिन्हीत किए गए कुल 38 सेंटरों पर लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें धार शहर में 5 केन्द्र के साथ ही जिले के बदनावर के 4, तीसगांव, डही, बाकानेर व तिरला के 1-1, सरदारपुर, निसरपुर, गंधवानी, मनावर, बाग के 2-2, कुक्षी के 4, धरमपुरी के 3 तथा नालछा के 8 सेंटर्स शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment